सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य गीता विश्वकर्मा जी ने आज सर्किट हाउस सभागार में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के हित में संचालित विभिन्न विभागों द्वारा योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की समीक्षा के दौरान सदस्य ने उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित करते हुए कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को शसक्त एवं सम्बल बनाने में अनेक जन कल्याणकारी योजनायें संचालित हो रही है इन योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाये
इसके पश्चात सदस्य ने महिला जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित मामलों की सुनवाई की, सुनवाई के दौरान सीमा जायसवाल, मीरा, स्वाती जायसवाल, निर्मला देवी, कंचन पटेल, निर्जला देवी सदस्य महोदय के समक्ष प्रस्तुत होेेकर अपनी समस्याओं को रखा उन्होने बारी-बारी महिलाओं के उत्पीड़न सम्बन्धित शिकायतों को सुनी, इसके पश्चात उन्होने पांच शिकायतों को पुलिस विभाग के अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक रणधीर मिश्रा को निर्देशित करते हुए कहा कि उक्त मामले में पुलिस बल को मौके पर भेजकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराये, एक शिकायत को आयोग को पत्राचार हेतु स्थानान्तरित करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।
