Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मैनपुरीः संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनी जन शिकायतें! शिकायतों के निस्तारण के त्वरित दिये आदेश


मैनपुरी। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में जन-शिकायतें सुनने के दौरान जब जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह के सम्मुख रूरिया पशुपुर नि. पूनम ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराने हेतु उसने 04 माह पूर्व आवेदन किया था लेकिन अभी तक परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध नहीं कराई गई, जिसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने मौके पर उपस्थित जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शिकायतकर्ता को अगले 02 दिन में प्रत्येक दशा में परिवार रजिस्टर की नकल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे, डॉ. किरन सौजिया, प्रधानाचार्या राष्ट्रीय आदर्श इंटर कॉलेज ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि बैनामाशुदा गाटा संख्या-488ध्2 जो उदयपुर अभयी में स्थित है, पर विपक्षीगण विमलेश राजपूत, कमलेश राजपूत, उदयवीर राजपूत ने धोखाधड़ी से कई लोगों को अनाधिकृत रूप से बैनामा कर दिए, कुछ भूमि पर अवैध कब्जा भी किए हुए है,ं शिकायतकर्ता ने अनाधिकृत रूप से किए गए बैनामों को निरस्त कराने, अनाधिकृत रूप से किए गए कब्जे को हटवाने की मांग करते हुए दोषियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से की, जिस पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर समस्या का निदान करने, जांच में दोषी पाये जाने पर अनाधिकृत रूप से कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

श्री सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आज भी कई प्रकरण भूमि पर अवैध कब्जों से संबंधित प्राप्त हुए हैं, संसारपुर नि. राजेश कुमार, खरगजीत नगर नि. प्रसून गुप्ता, खटिकपुर नि. महादेवी, खिरिया नि. पुष्पा देवी, मीना देवी ने भूमि पर जबरन कब्जा करने, अस्योली नि. शारदा यादव ने मेढ़बंदी के बाद पुनः कब्जा करने की शिकायतें अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से की है, जिससे प्रतीत होता है कि राजस्व कर्मियों द्वारा क्षेत्र में अवैध कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं की जा रही है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि यदि किसी दबंग व्यक्ति द्वारा किसी की भूमि का नाजायज तौर पर कब्जा किया जाए तो उसे भू-माफिया में चिन्हित कर वैधानिक कार्यवाही की जाए, पैमाइश के बाद मेढ़बंदी के उपरांत मुड्डी, मेढ़ तोड़कर कब्जा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि जन-शिकायतों का समयबद्ध, प्रभावी निराकरण प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में हैं इसलिए किसी भी विभाग में कोई शिकायती प्रार्थना पत्र निर्धारित समय-सीमा के बाद लंबित न रहे, प्राप्त शिकायतों का संबंधित अधिकारी यथासंभव मौके पर जाकर निराकरण करें, अधीनस्थों की रिपोर्ट पर निर्भर न रहें, अधीनस्थों की जांच रिपोर्ट के उपरांत शिकायतकर्ता से वार्ता करें, शिकायतकर्ता के संतुष्ट होने के उपरांत ही निस्तारण आख्या भेजी जाए।

आज आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर में 42 फरियादियों ने अपने शिकायती प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किए, जिसमें से 05 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर फरियादियों को तत्काल राहत प्रदान की, ग्राम मु. गाड़ीवान नि. अनीता ने विपक्षियों द्वारा भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को हटवाये जाने, रमैयाहार नि. हरीशचन्द्र ने भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा, दखल दिलाये जाने, ग्राम खटिकपुर नि. महादेवी ने गाटा संख्या-249 पर दबंग भू-माफिया द्वारा बलपूर्वक जबरन भूमि पर किये गये कब्जे को हटवाये जाने, ग्राम खेरिया नि. पुष्पा देवी ने विपक्षियों द्वारा भूमि पर किये गये अनाधिकृत कब्जे को खाली कराये जाने, संसारपुर नि. राजेश कुमार ने भूमि से अवैध कब्जे को खाली कराये जाने की मांग अपने शिकायती प्रार्थना पत्रों के माध्यम से की, जिस पर उन्होने मौके शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को पृष्ठाकिंत कर निर्धारित समय-सीमा में निस्तारण हेतु उपलब्ध कराया। पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद शाहा ने पुलिस से संबंधित शिकायतों को अधीनस्थों को तत्काल प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण, विद्युत, जल निगम ए.के. अरूण, अनिल वर्मा, अंकित यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चंद, जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश, जिला कार्यक्रम अधिकारी हृदय नारायण, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजनाथ राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका बुद्धि प्रकाश यादव, प्रभारी तहसीलदार सदर हरेंश कर्दम सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |