मैनपुरी। औंछा के गाँव नगला कंचन राजपाल सिंह ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया है कि नीरज पुत्र रामनिवास निवासी सिकंदरपुर थाना एका जिला फिरोजाबाद ब डवलेश पुत्र मुले निवासी नगला कंचन थाना औंछा ब जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू पुत्र रामअवतार ग्राम नगला माझ थाना औंछा जिला मैंनपुरी ने मुझसे आधार कार्ड मंगा कि मुझे बैंक में खाता खुलवाना है मुझे गबाह की जरूरत है तो मैंने कहा कि मेरा आधार कार्ड खो गया है तो कहा कि मैं दूसरा निकलवा लूंगा और मेरे पास आधार कार्ड का नंबर था और मैं उनके साथ चला गया वह मुझे बड़ागांव पोस्ट ऑफिस मैं ले गए वहां जाकर मेरा अंगूठा लगवाया और आधार कार्ड निकाल लिया फिर वहां से मुझे मैनपुरी ले गए फिर उसके बाद यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा मैनपुरी में ले जाकर कई कागजों पर अंगूठा लगवा लिया उसके बाद में घर चला आया उसके तीन दिन बाद फिर आए और कहा कि खाता खोलने में थोड़ी कमी रह गई है यह कहकर मुझे फिर मैनपुरी ले गए और अंगूठा लगवाया उसके बाद मैंने अपना आधार कार्ड मांगा तो कहा बाद में दे दूंगा यह कहकर मुझे घर भेज दिया फिर मैंने अपना खेत बेचा तो में बैनामा करने जा रहा था तो आधार कार्ड की जरूरत पड़ी तो मैंने नया निकलवा लिया तो पता चला कि मेरे आधार कार्ड में फर्जी तरीके से संशोधन कर दिया गया है तो बैंक में पता किया तो पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी करके नेकसे पुत्र भोले निवासी नगला कंचन थाना औंछा जिला मैंनपुरी जो कि वाल्मीकि जाति के थे उनकी कई बर्ष पहले मृत्यु हो गई है उनकी जमीन मौज नगला कंचन में खाता संख्या 274 गाटा संख्या 977 का रकबा 1.214 हेक्टेयर को बंधक करके 10 लाख रुपए का लोन निकाल लिया है जिसमें बैंक मैनेजर की भी सहमति है अब देखना यह होगा ऐसे लोगों पर शासन प्रशासन कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है।
नेकसे पुत्र भोले निवासी के रिश्ते में साले ने दिया आज तहसील दिवस में शिकायती पत्र’ शनिवार को राजपाल सिंह ने शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि नेकसे से पुत्र भोले निवासी नगला कंचन जो की मेरे बहनोई लगते थे उनकी जमीन नगला कंचन में थी बहुत साल पहले उनकी मृत्यु हो गई उसके बाद उनके परिवार का कोई व्यक्ति यहां नहीं रहता है राजपाल को जानकारी हुई तो उसने नेकसे पुत्र हुकुम सिंह से पूछा कि ये तुमने लोन कैसे करा ली तो उसने बताया कि हमसे आधार कार्ड माग कर ले गए थे फिर उसने थाने पर एक शिकायती पत्र दिया उस पर कार्रवाई नहीं हुई तो राजपाल ने आज तहसील दिवस में पहुंचकर तहसीलदार साहब को शिकायती पत्र दिया है और कार्रवाई की करने की मांग की है
थानाध्यक्ष छत्रपाल सिंह औंछा ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है जो भी इसमें दोषी होंगे उनपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तहसीलदार घिरोर कमलेश कुमार ने कहा कि मामला सज्ञान में है आज तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र आया है जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कड़ी कड़ी कार्यबाही की जाएगी।
