मिर्जापुर: मानव तस्करी करने का आरोपी गिरफ्तार
October 31, 2025
चुनार/मिर्जापुर। ज्योति सोनकर पत्नी नरेश सोनकर निवासिनी सेटलमेंट एरिया परेड ग्राउण्ड ब्लाक नम्बर 8 थाना चुनार जनपद मीरजापुर द्वारा तहरीर दी गयी कि एक माह पूर्व जन्मे बच्चे को आर्थिक के कारण से आरोपी को देखभाल के लिये दिया गया था, परन्तु अपने बच्चे को वापस मांगने पर आरोपी द्वारा गाली व धमकी देते हुए बच्चे को वापस नही किया जा रहा है । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर एस.सी.एस.टी. एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार को अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए शुक्रवार को उप-निरीक्षक अखिलेश यादव चैकी प्रभारी चुनार कस्बा मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्र से नामजद अभियुक्त विकास पाण्डेय पुत्र बैकटेश्वर पाण्डेय निवासी वार्ड न सद्दुपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को अंतर्गत धारा एस.सी.एस.टी. एक्ट गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।
