शाहबाद। नगर के मोहल्ला कानून गोयन निवासी शादमान आसिफ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि उनका पुत्र जिबरान आसिफ उम्र 8 वर्ष रामपुर रोड़ स्थित सेंट पॉल विद्यालय में कक्षा 2(।) का छात्र है। विद्यालय में प्रत्येक शुक्रवार को छुट्टी का समय दोपहर 12रू10 बजे था परन्तु प्रधानाचार्य ने विद्यालय मे परीक्षा के समय प्रत्येक शुक्रवार 12रू50 बजे कर दिया था । लेकिन दिनांक 24-10-2025 को शुक्रवार में परीक्षा होने के बावजूद भी बिना किसी सूचना के छुट्टी 12.10 बजे पर कर दी,।
वह अपने बच्चे को स्कूल मोटरसाईकिल से लाते ले जाते है।वह अपने बच्चो को लेने 12रू30 बजे पर निकले परन्तु स्कूल स्टॉफ ने 12रू10 बजे पर स्कूल कैम्पस से बाहर कर दिया और बच्चे पैदल ही स्टेट हाईवे पर चलकर अपने घर आने लगे तभी तेज गति से आज्ञात मोटरसाईकिल सवार ने बच्चो को टक्कर मार दी जिससे बच्चा गम्भीर घायल हो गया वह जब अपने बच्चे के पास पंहुचे तब बच्चा गम्भीर हालात में जख्मी सड़क पर पड़ा था,वह तुरन्त अपने बच्चे को सी एच सी शाहबाद ले पहुंचे जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को रेफर कर दिया
शादमान आसिफ का आरोप है कि जब वह स्कूल वापस प्रधानाचार्य के पास समय से पहले छुट्टी करने की वजह पूछने गए। तब प्रधानाचार्य का जबाब यह था। कि मेरा स्कूल मेरी मर्जी जब चाहे तब छुट्टी करूंगा,शादमान आसिफ का यह भी आरोप है कि प्रधानाचार्य ने अभद्र भाषा का प्रयोग और अभद्र व्यवहार किया।शादमान आसिफ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि जनहित एंव न्यायाहित में स्कूल के जिम्मेदार स्टाफ के विरूद्ध कार्यवाही की जायें हालांकि स्कूल मे सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद है। परन्तु इसके बाद भी छोटे बच्चे स्कूल के बाहर हाईवे के किनारे पर खेलते है।
