शाहबाद: दो डॉक्टर के सहारे चल रहा सीएचसी
October 24, 2025
शाहबाद। डॉ राजीव चंदेल के ट्रांसफर स्वार में होने के बाद डॉ पदम सिंह को शाहबाद सीएचसी का चिकित्सक अधीक्षक नियुक्त किया गया। इसके बाद डॉक्टर जुबेर और डॉक्टर पदम ही पर ही अस्पताल की जिम्मेदारी आ गई है शाहबाद सीएचसी पर हर दिन दो सो से तीन सो मरीज आते है शाहबाद सीएचसी पर दो डॉक्टर द्वारा प्रतिदिन ओपीडी के साथ साथ इमरजेंसी के मरीजों का इलाज भी करते है बीते दिनों सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक का ट्रांसफर स्वार होने के बाद। जिससे सीएचसी में तैनात डॉ पदम को सीएचसी शाहबाद चिकित्सा अधीक्षक नियुक्त कर दिया गया। जिसके बाद डॉ जुबेर की जिम्मेदारीया बढ़ गई ओपीडी के साथ-साथ इमरजेंसी भी करनी पड़ रही है।
