बाराबंकी: खाद की किल्लत को लेकर डीएम के माध्यम से सीएम को भारतीय किसान संगठन, ने सौपा ज्ञापन! एक सप्ताह में व्यवस्था न सुधरी तो होगा घेराव की चेतावनी
October 24, 2025
बाराबंकी। फसल बुवाई का समय शुरू होने के बावजूद किसानों को डीएपी, एनपीके और यूरिया जैसी खाद सहजता से न मिलने पर भारतीय किसान संगठन के कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। शुक्रवार को संगठन के जिलाध्यक्ष केके. यादव (गुड्डू) की अध्यक्षता में एवं मंडल अध्यक्ष अयोध्या सतीश चन्द्र मौर्य के नेतृत्व में डीएम के प्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी शिवकुमार वर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन देने के बाद पत्रकारों से बातचीत में जिलाध्यक्ष के.के यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में समितियों पर ताले लटके हैं, संचालक नदारद हैं और किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के दावे कागजों तक सीमित हैं, जबकि हकीकत यह है कि किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है।मंडल अध्यक्ष सतीश चन्द्र मौर्य ने बताया कि कुछ माह पहले यूरिया वितरण के दौरान लाइन में खड़े किसानों पर पुलिस ने लाठियां बरसाई थीं, जिसमें कई किसान घायल हुए थे। उन्होंने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई गईं तो किसान आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।संगठन ने प्रशासन से मांग की कि किसानों को बिना लाइन में लगे खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिलाध्यक्ष के.के. यादव ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में खाद वितरण की व्यवस्था नहीं सुधरी, तो भारतीय किसान संगठन कृषि आयुक्त का घेराव करेगा।ज्ञापन देने वालों में सुनील कुमार यादव, लालजी यादव, युवा मंडल अध्यक्ष राहुल वर्मा, युवा जिलाध्यक्ष जालिम सिंह यादव, गौरी कश्यप, अनिल यादव, राजकुमार यादव, राजू राम, बाबू रामू यादव, राकेश यादव, हिमांशु कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
