अमेठीः एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित! बैंक प्रबंधक, बैंक सखी व मिशन प्रबंधक हुए सम्मानित
October 08, 2025
अमेठी। जिलाधिकारी संजय चैहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, गौरीगंज में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन विषय पर एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद की सभी बैंक शाखाओं के शाखा प्रबंधक, जिला मिशन प्रबंधक, ब्लॉक मिशन प्रबंधक तथा बैंक सखी शामिल हुईं। जिलाधिकारी संजय चैहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें आजीविका के अवसरों से जोड़ना है। उन्होंने बैंक शाखा प्रबंधकों से आग्रह किया कि स्वयं सहायता समूहों (ैमस िभ्मसच ळतवनचे) को बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने में सक्रिय सहयोग दें ताकि समूहों को ऋण सुविधा का लाभ मिल सके और वे अपने उद्यम को विस्तार दे सकें। उन्होंने कहा “स्वयं सहायता समूह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। यदि इन्हें सशक्त किया जाए तो गांवों में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी।” कार्यक्रम का संचालन एनआईआरडी, हैदराबाद से आए राष्ट्रीय संसाधन व्यक्ति (एनआरपी) द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित बैंक अधिकारियों को सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समावेशन से जुड़ी योजनाओं, बैंक लिंकेज प्रक्रिया और समूहों को ऋण उपलब्ध कराने की नवीन रणनीतियों पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर बैंक क्रेडिट लिंकेज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक शाखा प्रबंधकों, बैंक सखियों एवं ब्लॉक मिशन प्रबंधकों को जिलाधिकारी संजय चैहान एवं मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने कहा कि स्वयं सहायता समूह केवल आर्थिक सशक्तिकरण ही नहीं, बल्कि सामाजिक परिवर्तन का भी माध्यम हैं। उन्होंने सभी बैंकों से अनुरोध किया कि वे समूहों को योजनाओं का लाभ दिलाने में अग्रसर रहें।
