संग्रामपुरः यकीन नही होताः सपना ही रह गया अमृत सरोवर का निर्माण
October 08, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। गांव में पड़े छोटे - बड़े तालाब की खुदाई करके तालाब के चारों तरफ इण्टरलाकिंग बैठने की व्यवस्था सुन्दर फूल रात के प्रकाश की व्यवस्था से सुसज्जित अमृत सरोवर का सपना केवल सपना ही रह गया है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नजदीक आ रहा है पंचायत चुनाव का कार्यकाल पूरा हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया। जिले के विकास खंड संग्रामपुर क्षेत्र में कुल 37 ग्राम पंचायत है जिसमें दो - तीन छोड़कर सभी का अमृत सरोवर काम पूरा नहीं हुआ है। पंचायत के खर्च से लगभग 25 से 50 लाख रूपया खर्च होने के बाद भी अमृत सरोवर अपना रूप नहीं ले पाया। संग्रामपुर क्षेत्र के मधुपुर खदरी, कंसापुर, गंगापुर, बड़गांव,सरैया बड़गांव, संग्रामपुर,कनू, सरैया कनू,नेवादा कनू, इंटौरी, भैरोपुर,गोरखापुर, तारापुर ,बदलापुर,-मड़ौली, बनवीरपुर, निवासी उत्तर गांव,शुकुलपुर, करौंदी, भावलपुर, मिश्रौली बड़गांव,पुन्नपुर,गूजीपुर, सहजीपुर,ग्राम पंचायत में आज तक ग्रामीण अमृत सरोवर को नहीं देखपाये।उनका कहना है कि पहले भी तालाब था आज भी तालाब है। संग्रामपुर क्षेत्र में कसारा,धौराहर ही अमृत सरोवर पूरा होने का दावा करता है। फिलहाल सरकार की जो योजना है उसको पूरा कराना सम्बंधित अधिकारियों का होता है लेकिन निर्माण कार्य कार्य देख रहे अधिकारी अपनी जेब पर अधिक ध्यान देते हैं यही कारण है कि आज भी अमृत सरोवर गांव के बीच एक गहरे गड्ढे के रूप में दिखाई दे रहे हैं।इन्हीं ग्राम पंचायत में कुछ पंचायत बताएंगी कि उनके गांव में अमृत सरोवर नहीं है फिलहाल जिनके गांव में पास है वहां की स्थिति देखी जा सकती है फिलहाल एक ही मकसद जेब गरम रहनी चाहिए।
