सहारनपुर। अग्निशमन कार्यालय के बाहर मंगलवार को दिनदहाड़े मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि भारत गैस के पिकअप चालक की गाड़ी से मामूली टक्कर होने पर आधा दर्जन युवकों ने उसे सड़क पर घेर लिया और बुरी तरह पीट दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तब भी हमलावर मारपीट जारी रखते रहे।मारपीट की यह घटना कुछ ही मिनटों में गंभीर रूप ले ली। भीड़ जुटने पर लोगों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद युवकों को वहां से भागना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है।
सहारनपुरः अग्निशमन कार्यालय के बाहर मारपीट! आधा दर्जन युवकों ने गैस पिकअप चालक पर किया हमला
October 21, 2025
सहारनपुर। अग्निशमन कार्यालय के बाहर मंगलवार को दिनदहाड़े मारपीट की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। बताया जा रहा है कि भारत गैस के पिकअप चालक की गाड़ी से मामूली टक्कर होने पर आधा दर्जन युवकों ने उसे सड़क पर घेर लिया और बुरी तरह पीट दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने जब बीच-बचाव करने की कोशिश की, तब भी हमलावर मारपीट जारी रखते रहे।मारपीट की यह घटना कुछ ही मिनटों में गंभीर रूप ले ली। भीड़ जुटने पर लोगों ने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद युवकों को वहां से भागना पड़ा। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीबी कैमरों की फुटेज खंगालने की बात कही है।
