प्रतापगढः समितियों के उर्वरक वितरण की करायी जायेगी जांच, दोषी सचिवों के विरूद्ध होगी कार्यवाही-सीडीओ
October 31, 2025
प्रतापगढ़। 28 अक्टूबर को सम्पन्न किसान बन्धु की समीक्षा बैठक में उर्वरक वितरण में अनियमितता के सम्बन्ध में उठाये गये मुद्दों के दृष्टिगत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी डा० दिव्या मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सहकारिता विभाग के समस्त समिति सचिवों, ए०डी०ओ० एवं ए०डी०सी०ओ० की समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में ए०आर० कोआपरेटिव देवेन्द्र बर्मन द्वारा सर्वप्रथम जनपद में उर्वरक की उपलब्धता, वितरण एवं आगामी रैक के बारे में जानकारी दी गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा समिति सचिवों से किसानों की जोतध्रकबा चेक करने के तरीके के विषय में जानकारी ली गयी, जिस पर कुछ सचिवों द्वारा खतौनी के विवरण को समझने में आ रही समस्या से अवगत कराया गया, जिसपर तत्काल सचिवों की खतौनी पढ़नेध्समझने के सम्बन्ध में एक कार्यशला का भी आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उर्वरक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के विषय पर भी दिशा निर्देश दिये गये। सभी सचिवों को निर्देशित किया गया कि अत्यधिक भीड़ को देखते हुए टोकन प्रणाली के माध्यम से उर्वरक वितरण किया जाये तथा वितरण रजिस्टर में किसान के रकबे का विवरण अवश्य अंकित किया जाये, साथ ही प्रमुख सचिव कृषि के निर्देश के क्रम में किसानों को उर्वरक वितरण किया जाये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि आगामी उर्वरक वितरण के दौरान लेखपाल एवं कृषि विभाग के अधिकारियों की भी ड्युटी लगायी जायेगी जिससे पारदर्शी तरीके से नियमानुसार शांतिपूर्वक ढंग से उर्वरक वितरण सम्पन्न कराया जा सके। अन्त में सीडीओ ने सभी सचिवो को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि जनपदीय अधिकारियों की ड्युटी लगाकर रैण्डम आधार पर समितियों के उर्वरक वितरण की जांच करायी जायेगी तथा दोष सचिवों के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
