बाराबंकी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों के तीसरे दिन कई खंडों में विजयादशमी उत्सव मनाया गया,दंड पूजन किए गए एवं पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया।
शनिवार की सुबह बनवा पल्हरी बस्ती के तत्वाधान में विजयादशमी उत्सव मनाया गया।आरएसएस के क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज बतौर मुख्य वक्ता कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता शंभूनाथ ने की।
उपस्थित स्वयंसेवकों ने शस्त्र पूजन किया।संघ के ध्वजारोहण,अमृतवचन व एकलगीत के पश्चात क्षेत्र संपर्क प्रमुख मनोज ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर चुका है।कहा कि संघ के संस्थापक डॉ हेडगेवार की अवधारणा थी कि जन्म से मरण तक जिएं तो सिर्फ देश के लिए जिएं।उन्होंने कहा कि प्रारंभ में संघ का खूब विरोध हुआ मगर अब संघ की स्वीकार्यता पूरे देश में बढ़ी है।उन्होंने बताया कि श्री राम ने वन गमन के दौरान सामाजिक समरसता का संदेश दिया।रावण का वध करके आसुरी शक्तियों का विनाश किया।इसीलिए भारत में विजयादशमी का महापर्व मनाया जाता है।इसी वजह से डॉ हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना के लिए विजयादशमी की तिथि को चुना।उन्होंने कहा कि 1925 में शुरू हुई दीप रूपी शाखा से आज हम विश्व के सबसे अधिक शाखा वाले संगठन हैं जिसका विस्तार न केवल भारत में है बल्कि विश्व भर में उसके स्वयंसेवक हैं। आज हम जिधर देखते हैं उधर ही चहुंओर स्वयंसेवक ही दिखते हैं। उन्होंने कहा संघ अपने शताब्दी वर्ष में पांच विषयों को लेकर काम कर रहा है। जिससे सामाजिक व्यवस्था में सुधार होगा।कहा सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी जीवन शैली व नागरिक कर्तव्य ऐसे पांच विषय हैं जिनके बारे में समाज को न सिर्फ जानना एवं समझना चाहिए बल्कि उन्हें अंगीकार करने की भी आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि व्यक्ति - व्यक्ति में भारत जागना चाहिए।उन्होंने सैकड़ों वर्षों की गुलामी वाली मानसिकता से बाहर निकलने एवं जीवन शैली में अंग्रेजियत से परहेज करने की सलाह दी।कहा हमारे भजन,हमारे भोजन,हमारे भवन,हमारे भ्रमण ,हमारी भाषा , हमारे पहनावे आदि में भारतीयता प्रदर्शित होनी चाहिए।इस अवसर पर जिला संघ चालक डॉ आरएस गुप्ता,जिला प्रचारक रवि प्रकाश, नगर संघ चालक विष्णु प्रताप सिंह, अमितेश, विभम मौजूद रहे
फतेहपुर खंड के नांदकुई गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेश में पथ संचलन किया। बारिश के दौरान निकले पथ संचलन में शामिल बाल,तरुण ,युवा स्वयंसेवकों में उत्साह नजर आया।कई जगह लोगो ने पुष्प वर्षा करके अभिनंदन किया।संचलन गीत श् संगठन गढ़े चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो,भला हो जिसमें देश का , वह काम सब किए चलो श् की पंक्तियों के साथ स्वयंसेवक आगे बढ़ते रहे।स्वयंसेवकों ने प्राथमिक विद्यालय नांदकुई से मीननगर गांव तक पथ संचलन किया। इस अवसर पर जिला प्रचारक रवि प्रकाश, सह जिला कार्यवाह पारितोष,खण्ड कार्यवाह ओमकार , जगदीश , दुर्गश मौजूद रहे।
