दरियाबाद/बाराबंकी। थाना क्षेत्र के कटरा मोहल्ला में शनिवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब घर में घुसे दो अज्ञात बदमाशों ने सो रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। शोरगुल होने पर हमलावर मौके से भाग खड़े हुए।
कटरा मोहल्ला निवासी मोहम्मद मसीहा ने बताया कि वह कमरे में सो रहा था, तभी सीढ़ियों से उतरकर दो बदमाश कमरे की ओर बढ़े। आहट होने पर जैसे ही उसने शोर मचाया, बदमाशों ने उस पर हमला बोल दिया। मारपीट के दौरान एक हमलावर ने उसके हाथ पर चाकू से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
चीख-पुकार सुनकर परिजन व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। घायल मसीहा को परिजनों ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है।
थाना प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की टीमें गठित कर दी गई हैं। वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
.jpg)