बदायूँ । थाना मूसाझाग क्षेत्र के गाँव काजीखेड़ा में एक युवक के साथ दबंगों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। अंकित पुत्र सतीश चंद्र निवासी थाना मूसाझाग ने बताया कि दिनांक 19 सितंबर 2025 को अपनी माँ के साथ ग्राम सैजनी से अपने गाँव काजीखेड़ा लौट रहा था। रास्ते में गाँव के ही कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और शराब पीने के लिए पैसे माँगने लगे।
पीड़ित अंकित ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गाँव के ही मुनेन्द्र और अवनेश पुत्रगण कृपाल तथा गोविन्द और वन्टी पुत्रगण अजयपाल ने उसे रास्ते में रोका। इन युवकों ने पहले उससे शराब पीने के लिए पैसे माँगे। अंकित के मना करने पर उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। जब अंकित ने इसका विरोध किया और गाली देने से मना किया, तो सभी दबंग युवक एकजुट होकर उसके साथ मारपीट करने लगे।
घटना की आवाज सुनकर गाँव के कई लोग मौके पर पहुँच गए। लोगों को आता देख आरोपी युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पीड़ित अंकित ने तत्काल थाना मूसाझाग पहुँचकर घटना की लिखित सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की माँग की।
थाना मूसाझाग पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद गाँव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित को सुरक्षा प्रदान करने की माँग की है।
.jpg)