बाराबंकीः 4 वारंटी 15 वांछित गिरफ्तार 28 पर शांतिभंग की कार्यवाही
October 05, 2025
बाराबंकी। एसी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर संदिग्ध व्यक्तियों वांछित अभियुक्तों और वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार रात और रविवार को पुलिस ने जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 4 वारंटी और 15 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, वहीं 28 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई में थाना असन्द्रा टीम ने सचिन राजपूत को, थाना कोठी टीम ने धीरज को गिरफ्तार किया। थाना लोनीकटरा टीम ने एक बाल अपराधी को संरक्षण में लिया। थाना सुबेहा और टिकैतनगर टीम ने क्रमशः दो अपहृताओं को सकुशल बरामद किया।इसके अलावा एंटी रोमियो टीम, थाना कुर्सी ने रिंकू पुत्र विनोद को गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में विधिक प्रक्रिया के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।
.jpg)