पीलीभीतः हरिशंकरी पौधरोपण अभियान की प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न! बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद महाराज बोले -“पर्यावरण संरक्षण ही सच्ची सेवा है”
October 05, 2025
पीलीभीत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन लोकभारती के तत्वावधान में रविवार को लखनऊ में आयोजित प्रदेश स्तरीय समीक्षा बैठक में बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज ने सहभागिता की। इस बैठक में बीते माह प्रदेश के 12 जनपदों में संपन्न हुए हरिशंकरी पौधरोपण अभियान की समीक्षा की गई।पीलीभीत में सफलतारू इस अभियान के तहत पीलीभीत की 720 ग्राम पंचायतों में पीपल, बरगद और पाकड़ के पौधों का रोपण किया गया। 51 स्वयंसेवी संस्थाओं, शासन और प्रशासन के सहयोग से यह कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ। बैठक में पौधरोपण के माध्यम से पर्यावरण संतुलन और लोक-जागरण के प्रयासों की सराहना की गई।स्वामी प्रवक्तानंद महाराज का संदेशरू उन्होंने कहा “हरिशंकरी वृक्ष भारतीय संस्कृति के प्राण हैं। ये केवल पेड़ नहीं, बल्कि जीवन का आधार हैं। प्रकृति की रक्षा करना ही सच्चे अर्थों में राष्ट्र सेवा है। प्रत्येक ग्रामवासी को एक वृक्ष की जिम्मेदारी लेनी चाहिए, तभी यह अभियान स्थायी रूप से सफल होगा।”भविष्य की योजनारू बैठक में पौधों की देखभाल और निगरानी के लिए विशेष समितियों के गठन का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री ब्रजेन्द्र भाईसाहब, सह संगठन मंत्री गोपाल उपाध्याय, लोकभारती के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, पीलीभीत से पूर्व प्रचारक दुर्गाप्रसाद गंगवार और श्रवण कुमार जैसवार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
