जगदीशपुरः विराट दंगल मे पहलवानो ने आजमाएं दाव पेच
October 04, 2025
जगदीशपुर/अमेठी। क्षेत्र के जगदीशपुर रामलीला समिति निहालगढ़ द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगदीशपुर में शुक्रवार को विराट दंगल का आयोजन किया गया जहां यूपी व दिल्ली से आए पहलवानों ने अपने-अपने कला का प्रदर्शन कर दंगल में आएं हुए लोगों का मन मोह लिया इनको देखने के लिए दूर-दराज से आए हजारों लोग देर शाम तक आखिरी कुश्ती देखने के लिए मैदान पर डटे रहे। जिसमें फाइनल कुश्ती दिल्ली से आए हुए सारिक व बनारस के लाल जी ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन किया। जहां पर दोनों पहलवान बराबर पर रहे ।। कुश्ती समाप्त होने के पश्चात विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान राकेश विक्रम सिंह, भगवती सिंह, राजेश श्रीवास्तव, प्रदीप सिंगल, बिहारी लाल, सुरेश यज्ञ सैनी, केंद्रीय दुर्गा पूजा के अध्यक्ष मुन्ना,सोनू यज्ञ सैनी, एवं समस्त केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सदस्य आदि लोग मौजूद रहे।
