जामो: पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र मटियारी ने मेधावी प्रशिक्षार्थियों को प्रदान किया पदक!राजकीय आईटीआई में दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि रहे पूर्व विधायक
October 04, 2025
जामो/अमेठी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) गौरीगंज में आज दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण सत्र 2024-25 में जनपद के सभी राजकीय आईटीआई के प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रशिक्षार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश मिश्र ने मेधावी प्रशिक्षार्थियों को पदक प्रदान किए। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में श्री मिश्र ने कहा कि ष्आईटीआई विश्व की सबसे बड़ी तकनीकी शिक्षा है। कोई भी औद्योगिक प्रतिष्ठान आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों के बिना सम्भव नहीं है।ष् समारोह में कोपा व्यवसाय की छात्रा आरती तिवारी ने अपने प्रशिक्षण का अनुभव साझा किया, जिसे उपस्थितजनों ने सराहा। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार सिंह, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई जगदीशपुर ने किया। इस अवसर पर शिवा कान्त द्विवेदी (प्रधानाचार्य, आईटीआई जायस), अजय कुमार श्रीवास्तव (प्रधानाचार्य, आईटीआई तिलोई), अनिल मिश्रा (कार्यदेशक), दिवाकर मिश्र सहित संस्थान के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रशिक्षार्थियों का सम्मान न केवल उनकी उपलब्धियों को रेखांकित करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
