गौरीगंज/अमेठी। जनपद मुख्यालय गौरीगंज में आबकारी विभाग की लापरवाही के चलते शराब की दुकानों पर मनमानी कीमत वसूली जा रही है। शराब की दुकानों पर रात आठ बजे बाद अवैध रूप से शराब बेच कर तय कीमत से ज्यादा राशि वसूलने की शिकायतें तो होती रही, लेकिन दिन में भी शराब की तय कीमतों से ज्यादा राशि वसूली जा रही है।सूत्रो की माने तो लगातार शिकायतों के बाद भी जनपद मुख्यालय गौरीगंज के कुछ शराब की दुकानों पर अंग्रेजी शराब में प्रिंट रेट से ज्यादा बसूली की जा रही है। भरोषे मंद सूत्र बताते है कि सबसे ज्यादा लूट गौरीगंज के नहर पर मौजूद वाइन शॉप में हो रही है। यहां पर सीधे एक क्वाटर की बोतल पर पर 10 रुपए की प्रिंट रेट से ज्यादा बसूली की जा रही है।
सूत्रो का कहना है कि यही नहीं जनपद के अन्य शराब की दुकानो पर जमकल प्रिंट रेट से अधिक बसूली दुकानदारों द्वारा की जा रही है। कुछ लोगो ने अपना नाम न छापने के शर्त मे बताया कि शराब के दुकानदारों ने ज्यादा पैसा लेकर लूट मचाकर रखी है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों में प्रिंट रेट पर ही अंग्रेजी व देशी शराब दी जाती है। वहीं शराब की मिल रही शिकायत के बावजूद आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।
वही शराब के शौकीनों की जेब पर अतिरिक्त बोझ तो पड़ ही रहा है साथ ही सरकार को भी राजस्व क्षति पहुंच रही है। पूरी जानकारी के बावजूद आबकारी विभाग खामोश बैठा है
गौरतलब हो कि प्रिंट रेट से ज़्यादा शराब बेचने पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें पहली बार पकड़े जाने पर जुर्माना (जैसे ₹75,000) और दूसरी बार पकड़े जाने पर और बड़ा जुर्माना (जैसे ₹1,50,000) लगाया जा सकता है। तीसरी बार पकड़े जाने पर दुकानदार का लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है।
