शाहबाद: गोपाष्टमी पर हुई गायों की पूजा
October 30, 2025
शाहबाद। गोपाष्टमी के अवसर पर शाहबाद में अनेकों परिवारों ने गायों की विधि विधान से पूजा की और उन्हें हरा चारा आदि भी खिलाया। आपको बता दें कि गोपाष्टमी के दिन भगवान श्री कृष्ण और गौ माता की पूजा करने मात्र से जीवन में सुख-समृद्धि व खुशहाली आती है, दैनिक कार्यों के बीच पढ़ने वाली बधाएं दूर होती हैं और मन वांछित फल की प्राप्ति भी होती है। इस दिन चंद्रवंशी परिवार की महिलाओं व पुरुषों ने स्नान आदि करके नए वस्त्रों को धारण किया और गौशाला पहुंचकर गायों, बछड़ों और बैलों की पूरे विधि विधान से पूजा की। भगवान श्री कृष्ण को गाय अत्यंत प्रिय थीं इसीलिए हिंदू संस्कृति में गायों को भी अत्यंत पूजनीय माना गया है और समय-समय पर उनकी पूजा भी की जाती रही है। इस अवसर पर कलावती, ममता रानी, बबीता रानी, प्रीति रानी, वेद प्रकाश चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, पंकज चंद्रवंशी, अनुज चंद्रवंशी सहित अनेकों पुरुष व महिलाएं रहे।
