बलिया। कृषकों के लिए निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत चना, मटर एवं मसूर की आनलाइन बुकिंग करने वाले कृषकों का चयन ई-लाटरी के माध्यम से बुधवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष किया गया।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रूप में उपायुक्त मनरेगा रिचा सिहं की अध्यक्षता में ई-लाटरी कराई गई। जनपद में कुल 3345 कृषकों के द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया था। लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होने की दशा में दर्शन पोर्टल-2.0 पर ई-लाटरी के लिए चयन की कार्रवाई की गई। जिसमें प्रत्येक विकास खंड में प्रत्येक फसल के लिए कुल 02 चक्र चलाया गया। जिसमें प्रथम चरण में माकड्रिल किया गया तथा द्वितीय चरण में लाभार्थी कृषक का चयन होने पर लाभार्थी कृषक के मोबाइल पर टोकन कन्फर्मध्चयन का संदेश स्वतः चला गया। जिन विकास खंडों में लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन की संख्या कम अथवा अधिक रही उन विकास खण्डों में आवेदक कृषकों का स्वतः चयन हो गया है। चयनित कृषकों की सूची सम्बन्धित विकास खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर चस्पा की जाएगी। जनपद के कृषक बन्धुओं से अनुरोध है कि चयनित सूची के अनुसार बीज मिनीकिट प्राप्त करने का कष्ट करें।
ई-लाटरी कार्यक्रम में मनीष कुमार सिहं उप कृषि निदेशक, पवन कुमार जिला कृषि अधिकारी, गौरव जोशी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के साथ ही कृषक ब्रह्मानन्द तिवारी, शशिभूषण पाण्डेय, अरविन्द कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में उप कृषि निदेशक द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों एवं जनपदीय अधिकारियों का स्वागत करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं उन पर देय अनुदान के बारे में कृषकों को अवगत कराया गया तथा ई-लाटरी में चयनित कृषकों को बधाई देते हुए अध्यक्ष की अनुमति से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।
