Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बलियाः नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य समापन ,1100 कन्याओं का हुआ पूजन! देवी स्वरूप कन्याओं को दिया गया उपहार, भव्य भंडारे का हुआ आयोजन


बलिया। नगर के टाउन डिग्री कालेज मैदान में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के संकल्प से चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम कथा का भव्य समापन बुधवार को हुआ। जिसमें 1100 कन्याओं का पूजन किया गया और उन्हें उपहार दिए गए। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा के अंतिम दिन प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन की कथा सुनाई गई। 

कथावाचक प्रेम भूषण जी महाराज ने लोगों को भगवान की शरण में रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह समेत तमाम लोग आए थे।लखनऊ से भाजपा नेत्री रीति वाजपेई भी विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंची और इस दौरान इस कार्यक्रम को देख मंत्री दयाशंकर सिंह का जमकर प्रसंसा किया। 

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथावाचक प्रेम भूषण जी महाराज ने अंतिम दिन सीता हरण व समस्त राक्षसों सहित रावण वध व प्रभु श्रीराम के अयोध्या आगमन आदि प्रसंगों की कथा सुनाई। अंतिम दिन कथा में सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे। संगीतमय कथा सुनकर भाव विभोर हो गए। इस दौरान प्रेम भूषण जी महराज ने कहा कि नौ दिनों तक चले कथा में घनघोर बारिश के बाद भी इतनी संख्या में लोग आए तो यह प्रभु श्रीराम जी की कृपा से ही संभव हुआ। 

कहा कि मनुष्य को सदैव भगवान की शरण में रहना चाहिए। प्रभु ने जो भी कुछ भी दिया है, उसी में संतुष्ट रहकर प्रभु का बार-बार धन्यवाद ज्ञापित करना चाहिए। कथा का श्रवण उन्हीं के भाग्य में होता है जिस पर प्रभु की महती कृपा होती है। कहा इतने लोगों को कथा का श्रवण कराने के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह साधुवाद के पात्र हैं। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि बलिया विकास के पथ पर अग्रसर है। चुनाव के समय जो भी वादे किए गए थे वो सभी पूरे हो रहे हैं। मेडिकल कालेज का शिलान्यास जल्द मुख्यमंत्री करेंगे। भृगु कारिडोर के लिए 20 करोड़ रुपए जारी हो गया है। 50 करोड़ की लागत से यहां एक स्टेडियम भी बनेगा। कहा ऐसे धार्मिक आयोजन कराने की प्रेरणा भगवान से ही मिलती है।

कथा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, विधायक सहजनवा प्रदीप शुक्ला, चंदौली विधायक सुशील सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र राव आदि मौजूद रहे।

-कथा के समापन के बाद 1100 कन्याओं का पूजन किया गया। इस दौरान मंत्री ने सभी कन्याओं की विधिवत पूजा की और उन्हें भोजन कराया। भोजनोपरान्त सभी कन्याओं को अंगवस्त्र व उपहार के साथ मिष्ठान आदि सामान दिया गया। 

-कथा के समापन के बाद भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों लोग प्रसाद ग्रहण किए तो सभी पुरुष व महिलाओं को अंगवस्त्र भी दिया गया। समापन में आए सभी श्रद्धालुओं को स्टील के टिफिन बाक्स में प्रसाद भी वितरण किया गया। साथ ही आयोजन समिति के सदस्यों को मोमेंटो व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |