संग्रामपुर: राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा कल, तैयारियां पूरी
October 10, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा 12 अक्टूबर दिन रविवार को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा राज्य प्रवर को लेकर अमेठी प्रशासन पूरी तरह तैयारी कर चुका है । जनपद में 15 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें थाना संग्रामपुर क्षेत्र में तीन परीक्षा केंद्र बनाएं गये है। जिसमें संग्रामपुर ब्लॉक मुख्यालय के नजदीक इण्टर कालेज कालिकन धाम जो जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर द0 पूर्व दिशा अमेठी -चद्रिकन मार्ग पर कालिकन मंदिर के समीप परीक्षा केंद्र बनाया गया है इस केंद्र पर कुल 384 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें एक बालक वर्ग शेष सभी बालिका रहेंगी। परीक्षा केंद्र का नोडल मुसाफिरखाना के तहसीलदार राहुल सिंह को बनाया गया है।खंड शिक्षा अधिकारी शाहगढ़ ममता सरकार स्टैटिक मजिस्ट्रेट रहेगी केंद्र के सह व्यवस्थापक राघवेन्द्र पाण्डेय रहेंगे।परीक्षा केंद्र पर 16 कक्ष बनाए गए हैं जिसमें सीसीटीवी कैमरे व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था रहेगी। शौचालय व पेयजल की अच्छी खासी व्यवस्था की गई है। प्रधानाचार्य आरपी सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में परीक्षा होगी। जिसमें सुबह पाली में प्रातः 8 बजे से परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू होगा सभी परिक्षार्थियों का बायोमेट्रिक आधार पर ही प्रवेश होगा। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल परीक्षा केंद्र पर तैनात रहेगा परीक्षा केंद्र पर 39 परीक्षा निरीक्षक की तैनाती रहेगी।
