लखनऊ: मुआवजे की मांग लेकर किसान हुए उग्र, विधानसभा घेराव के लिए किया कुच
October 07, 2025
लखनऊ। आशियाना क्षेत्र के सालेहनगर में मंगलवार को एक समान मुआवजे की मांग को लेकर सैकड़ों किसानों ने पंचायत की। पंचायत के बाद किसान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए रवाना हुए, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में रोक लिया। इस दौरान मौके पर पहुंचे एलडीए अधिकारियों ने किसानों की बात एलडीए उपाध्यक्ष से फोन पर करवाई, जिसके बाद किसानों ने शांतिपूर्वक आंदोलन समाप्त कर दिया।भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी ने बताया कि एलडीए की कानपुर रोड योजना में आने वाले बरिगंवा, पिपरौली, उसरी, बंगला बाजार, कासिमपुर पकड़ी, औरंगाबाद सहित करीब 25 गांवों की भूमि अधिग्रहीत की गई थी, लेकिन किसानों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिला है उन्होंनेआरोप लगाया कि एलडीए ने एक ही योजना में अलग-अलग लोगों को अलग दरों पर मुआवजा दिया। जस्टिस यू.के. धवन के परिवार को 14 रुपये प्रति वर्गफुट के हिसाब से भुगतान हुआ, जबकि किसानों को आधी दर भी नहीं दी गई। किसानों के कुच की सूचना आशियाना पहुंचे एलडीए एसडीएम प्रभाकर सिंह व एलडीए नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला ने अपने ऊंच अधिकारियों से वार्ता कर एक सप्ताह में किसानों के एक प्रतिनिधि मंडल का एलडीए वीसी से वार्ता कराने का आश्वासन दे किसानों को शांत करा उनके प्रदर्शन को समाप्त करवाया।
.jpg)