Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

सहारनपुर: आप लोग अलग अलग क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य से यूनानी पैथी को उन्नति की ओर अग्रसर करने का कार्य करें-अख्तर


देवबंद। जामिया तिब्बिया देवबन्द में सत्र 2025-26 हेतु इंडक्शन प्रोग्राम का उद्घाटन सचिव डॉ अख्तर सईद द्वारा किया गया जिसमें नव प्रवेशित बी0यू0एम0एस0 प्रथम वर्ष के छात्र व छात्राओं की कक्षाओं का इंडक्शन प्रोग्राम एन0सी0आई0एस0एम0 नई दिल्ली के निर्देशानुसार आज दिनाँक 30.10.2025 से      18.11.2025 तक ट्राँजिशनल केरीकुलम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, डा. अख्तर सईद, सचिव जामिया तिब्बिया देवबन्द रहे। उन्होने छात्रध्छात्राओं को जिदगी में आगे बढ़ने के लिए कुछ विशेष बाते बतायी जिसमें उन्होने कहा कि हमेशा अपने माता पिता का आदर करें और उसके साथ साथ शिक्षकों का भी आदर करें और जिस भी इदारे में आप पढ़ते है उसके इदारे का सम्मान करें। उन्होेने कहा कि आप लोग अलग अलग क्षेत्रों में जाकर अपने कार्य से यूनानी पैथी को उन्नति की ओर अग्रसर करने का कार्य करें।  इस अवसर पर संस्था के प्रो. अनीस अहमद ने सत्र 2025-26 में नये प्रवेशित छात्र व छात्राओं को एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा दिये गये निर्देशानुसार पाठ्यक्रम का अनुसरण करने तथा अभिभावकों को यूनानी के उत्थान के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी और कहा कि केन्द्र सरकार तथा एन0सी0आई0एस0एम0 ने यूनानी पद्धति को बढ़ावा देने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाये गये हैं। इसी क्रम में एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा इन्डक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया जाना सराहनीय कार्य है। जिससे नये प्रवेशित छात्र व छात्राओं तथा अभिभावकों को कालेज से सम्बन्धित जानकारी मिल सके। प्रो0 मौहम्मद फसीह जामिया तिब्बिया देवबन्द ने कहा कि जामिया तिब्बिया देवबन्द आयुर्वेदिक तथा यूनानी कालिजों में शायद पहला ऐसा कालेज है जिसने एन0सी0आई0एस0एम0 द्वारा दिये गये निद्रेर्शों का अनुपालन तय समय पर किया है। जिसके लिए कालिज का समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होने बताया कि आप यहॉ से जो तालीम हासिल करके जाये उसको न केवल अपने तक सीमित रखे बल्कि उसकों दूसरो तक पहुॅचाने का काम करें। उन्होने छात्र व छात्राओं को कालेज नियमावली के अनुरूप रहकर मेहनत से पढ़ाई करने की शिक्षा दी। जामिया तिब्बिया देवबन्द के के सीनियर छात्रध्छात्राओं ने भी नये प्रवेशित छात्रध्छात्राओं का स्वागत करते हुए कालेज के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।  कार्यक्रम का संचालन डा0 इस्मत असिस्टेन्ट प्रोफेसर ने किया। कार्यक्रम में डा0 अहतशामुलहक सिद्दीकी मेडिकल सुपरिन्टेन्डेन्ट, डा. नवेद अख्तर, डा0 मो0 फुरकान, डा0 मो0 आसिफ, डा0 मो0 आजम, डा0 मुजम्मिल,डा. हसीबुर्ररहमान, डा0 जवेरिया हाशमी, डा. उजैर अहमद, डा. इशरत अली, डा. शहाना परवीन,डा. मौहम्मद अबदुल्लाह, डा. अफीफा नाज,आमिर सईदी, अरूण कुमार,जोगिन्द्रर कुमार, व अन्य स्टाफ तथा छात्र व छात्राऐं व गार्जन्स उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |