ट्रंप ने और गिराया अपना स्तर! पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज और मुनीर को कहा-"महान लोग"
October 26, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान से भू-खनिज और अन्य लाभ हासिल करने की चाह में अपना स्तर काफी हद तक गिरा लिया है। बातों-बातों में इन दिनों शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की चापलूसी भरी तारीफ करने वाले ट्रंप ने अपने स्तर को इस बार और भी ज्यादा गिरा लिया है। अबकी बार राष्ट्रपति ट्रंप ने पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ असीम मुनीर को महान लोग करार दिया है। ट्रंप ने शहबाज और मुनीर की तारीफ में सारे कसीदे पढ़ डाले।
ट्रंप ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ आसिम मुनीर की तारीफ के साथ पाक-अफगान विवाद को "जल्द" सुलझाने का वादा किया। मलेशिया के कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते पर हस्ताक्षर करते हुए ट्रंप ने पाकिस्तानी नेताओं को "महान लोग" बताया। ट्रंप ने हाल के दिनों में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और आर्मी चीफ मुनीर के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध दिखाया है। ट्रंप मलेशिया के कुआलालंपुर में आसियान शिखर सम्मेलन के साइडलाइन पर थाईलैंड-कंबोडिया शांति समझौते के हस्ताक्षर समारोह में यह बातें कहीं।
थाईलैंड-कंबोडिया झड़पों का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा कि यह उनकी सरकार ने "केवल आठ महीनों में आठ युद्ध सुलझाया है। उन्होंने कहा, "हम महीने में औसतन एक युद्ध समाप्त कर रहे हैं। अब केवल एक बचा है, हालांकि मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने फिर से शुरू कर दिया है, लेकिन मैं इसे बहुत जल्द सुलझा लूंगा। मैं दोनों को जानता हूं। पाकिस्तान के फील्ड मार्शल तथा प्रधानमंत्री महान लोग हैं, और मुझे कोई संदेह नहीं कि हम इसे जल्द ही पूरा कर लेंगे।"ट्रंप ने कहा कि वे मानते हैं कि युद्ध सुलझाना कुछ ऐसा है जो वे कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि "मैं इसे अच्छे तरीके से करता हूं"।
ट्रंप ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि मुझे यह करने की जरूरत नहीं है.. लेकिन अगर मैं समय निकालकर लाखों जिंदगियां बचा सकूं, तो यह वास्तव में एक महान काम है। मुझे इससे बेहतर कुछ और करने का विचार नहीं आता।" अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि आठ महीनों में आठ युद्ध समाप्त करने जैसा कभी नहीं हुआ, और "ऐसा फिर कभी नहीं होगा"।"मुझे कोई ऐसा राष्ट्रपति नहीं दिखता जो कभी एक युद्ध सुलझा पाया हो। मुझे लगता है कि कोई नहीं। वे युद्ध शुरू करते हैं, सुलझाते नहीं। ट्रंप ने कहा कि "इतिहास में ऐसा कुछ नहीं हुआ" और वे इसका हिस्सा बनने पर सम्मानित महसूस करते हैं। उन्होंने थाईलैंड-कंबोडिया संघर्ष और उसके बाद के शांति समझौते का जिक्र करते हुए कहा "संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से, मुझे इस संघर्ष को सुलझाने और वास्तव में अच्छी दोस्तियां विकसित करने पर गर्व है, जिसमें प्रत्येक टीम के साथ काम करने वाले लोग शामिल हैं
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने सितंबर में अमेरिका के व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी। मुलाकात से पहले ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "वास्तव में, हमारे पास एक महान नेता आ रहा है, पाकिस्तान का प्रधानमंत्री आ रहा है, और पाकिस्तान का फील्ड मार्शल। फील्ड मार्शल एक बहुत ही महान व्यक्ति है, और प्रधानमंत्री भी। दोनों आ रहे हैं, और वे अभी इस कमरे में हो सकते हैं, मुझे नहीं पता, क्योंकि हम देर से हैं, और मैंने कहा कि शायद वे शामिल होना चाहें। वे वास्तव में खूबसूरत ओवल ऑफिस में कहीं हो सकते हैं।"यह शरीफ का व्हाइट हाउस का पहला दौरा था। दूसरी ओर आसिम मुनीर इस साल दो बार वाशिंगटन गए। इस गर्मी की शुरुआत में ट्रंप ने उन्हें व्हाइट हाउस में दोपहर का भोजन कराया, और फिर सितंबर में शरीफ के साथ रहे।
