लखनऊ: पासी समाज को एकजुट करने के लिए परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन
October 06, 2025
लखनऊ। प्रदेश के पासी समाज को जागरूक तथा सजग करने के लिए नरसिंह पासी द्वारा ने ष्पासी समाज परिचय सम्मेलन ष् का भव्य आयोजनक किया गया। आयोजन के संरक्षक पूर्व डीआईजी माननीय रामतीर्थ परमहंस जी की गरिमापूर्ण उपस्थिति रही। पासी समाज का यह परिचय सम्मेलन अद्भुत एवं अद्वितीय रहा । इसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों ने तथा समाज से जुड़े संगठनों तथा राजनीतिक दलों के नेताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । देश के विभिन्न अंचलों से आए लोगों ने पासी समाज के लोगों से आवाहन किया कि यदि पासी समाज की उन्नति चाहते हैं तो समाज के विभिन्न संगठनों तथा राजनीतिक दलों में बिखरे नेताओं को एक मंच में आना होगा और उनको समाज के हित में शासन -प्रशासन तथा सत्ता में भागीदारी की रणनीति बनाने होगी। पासी समाज के इस परिचय सम्मेलन में उत्तर प्रदेश और बिहार में अगला मुख्यमंत्री पासी समाज से बनाए जाने की पुरजोर मांग की गई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री राम प्रकाश जी, एडिशनल कमिश्नर, इंजीनियर के. बी. भारती ,राष्ट्रीय सचिव, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) शिवनारायण प्रसाद, अध्यक्ष, पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी, रामदयाल, इतिहासकार, वंशराज वर्मा ,कोषाध्यक्ष मानव कल्याण कृषक मजदूर सेवा संस्थान की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का सफल संचालन राम कुमार भारती द्वारा किया गया।
