प्रतापगढ़ः मिशन शक्ति के तहत पीएम श्री कम्पोजिट स्कूल गहरीचक की बालिकाओं को किया गया जागरूक
October 04, 2025
प्रतापगढ़। मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत जिला खेल कार्यालय द्वारा क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज क्रीड़ा के मार्गदर्शन में पी०एम० श्री कम्पोजिट स्कूल गहरीचक बाबा बेलखरनाथ धाम की बालिकाओं में विभिन्न गतिविधियां कराई गई जिसमें दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए अपने वक्तव्य में क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज ने कहा कि फिजिकल फिटनेस का महत्व मिशन शक्ति के तहत बताया गया जिसमें महिलाओं की शारीरिक क्षमता के विकास के महत्व एवं तकनीकी से अवगत कराया गया। जिससे महिलाओं के शारीरिक बल के साथ-साथ आत्म बल का विकास हो सके आवश्यकता पड़ने पर वह अपने आप को सबल महसूस कर सकें और आत्मविश्वास के साथ किसी भी परिस्थिति का सामना कर सके। जिसके लिए शारीरिक क्षमता का विकास आवश्यक है। आज की बेटियां अग्रिम पंक्तियों में स्थान बना रही हैं आज निडर होकर शिक्षा ग्रहण कर रही हैं खेल गतिविधियों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है सभी बेटियों को आत्म रक्षा कौशल के बारे में बताया गया। इस मौके पर गिरजा शुक्ला, श्याम शंकर तिवारी, संजय सिंह, देवदास यादव, प्रदीप शुक्ल, सुरेश कुमार यादव, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार सहायक अध्यापक एवं मनोज उपाध्याय शिक्षा मित्र उपस्थित रहे। प्रभारी प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र बहादुर यादव ने सभी बच्चों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
.jpg)