आलमबाग। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके में बीते दो दिन पूर्व रात्रि समय पड़ोसियों ने दरवाजे के सामने अराजकतत्वों के जमावाड़ा का विरोध करने पर युवक को घर से घसीट सड़क पर जमकर पिटाई करने के साथ लोहे की राड व धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान कर धमकी दे फरार हो गए।
कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी पी के सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित पूरन नगर निवासिनी सुनीता शर्मा पत्नी विनोद शर्मा के अनुसार उनके मोहल्ले में रहने वाली अनीता शर्मा, पत्नी राकेश शर्मा व विपिन कुमार, सन्त राम, व उनकी पत्नी व शंशाक पाल, पुत्र-स्व उमा शंकर पाल, अक्सर हमारे दरवाजे के सामने असामाजिक तत्वों के लेकर जमावड़ा लगाये रहते थे। आरोप है कि उनके पति ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने बीते 29 सितम्बर की रात्रि लगभग 11 बजे उपरोक्त लोग उनके घर पहुंच गाली गलौज करने के साथ पति को घर से घसीट जमकर पिटाई करने के साथ लोहे की रड व धारदार हथियार से हमला कर लहुलुहान हालत में छोड़ फरार हो गए। वही पीड़िता का कहना था घटना की जानकारी उसने पुलिस को कन्ट्रोल नम्बर पर देने के साथ घायल पति का नजदीकी लोकबंधु अस्पताल में उपचार कराने के बाद स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में उपरोक्त सभी आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के साथ पीड़िता की शिकायत पर मुकदमादर्ज कर विधिक कार्रवाई किया जा रहा है।
.jpg)