संग्रामपुर: लेपन विधि से सड़क का हो रहा जीर्णोद्धार
October 10, 2025
संग्रामपुर/अमेठी। शुक्रवार को विकास खंड संग्रामपुर के विशेषरगंज - ठेंगहा मार्ग का लेपन विधि से जीर्णोद्धार किया जा रहा है।लेपन विधि से सड़क का जीर्णोद्धार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मौजूदा सड़क की सतह पर एक पतली परत चढ़ाई जाती है जो छोटे गड्ढो को भरने व सड़क की चिकनाई लाती है। हालांकि ऐसा लेपन विधि सड़क में मजबूती लाने में नाकाम रहती है। संग्रामपुर क्षेत्र में कई वर्षों बाद इस गड्ढा युक्त सड़क से राहगीरों को राहत मिलेगी। लेकिन कारदायी संस्था अपने काम में चलाकी से बाज नहीं आती।सड़क पर हल्का केमिकल डालकर लेपन विधि के माध्यम से सड़क काली की जा रही है। फिलहाल सड़क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है लेकिन काम राम भरोसे ही है।सड़क एक माह तक उभरे न तो मान लिया जाए की कुछ काम सही हुआ है।
