Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुरः बे मौसम बारिश ने बुजुर्गों का उजाड़ा आशियाना, बाल बाल बचे बुजुर्ग दंपति


राजगढ़/ मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के धंसिरिया ग्राम पंचायत के नौडिहवा बस्ती में बड़े लाल पटेल पुत्र मूसई सिंह एवं उनकी पत्नी शांति देवी बुजुर्ग दंपति चार कमरों के कच्चे मकान में अपना जीवन गुजर बसर करते हैं। बडेलाल को सिर्फ पुत्रीया है। जिनका शादी विवाह होने पर वेअपने ससुराल में रहती हैं। थोड़ी बहुत जमीन है जिसमें खेती कर बुजुर्ग दंपति अपना जीवन यापन कर रहे हैं। गांव में ही विनोद नाम के उनके दामाद रहते हैं। हल्की बारिश होने पर खपरैल से छादित मिट्टी से बना कच्चा मकान टपकने लगता है। शुक्रवार को दिनभर हुए भारी बारिश से मकान के अंदर पानी भर गया जिससे रात्रि बिताने के लिए बड़े लाल सिंह अपने पत्नी को लेकर घर से दूर अपने दामाद के पास सरण लेने चले गए। सुबह जब बारिश कम हुई तो अपने घर पर पहुंचे जहां रात्रि में ही उनका पूरा मकान भरभरा कर गिर गया था। घर के अंदर रखा रोजमर्रा की सामग्री गेहूं चावल कपड़े बिस्तर चारपाई मकान के मलवे के अंदर दबा हुआ था। गरीब किसान का लाखों रुपए के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। जहां इस घटना से बुजुर्गों को रहने का शरण भी नहीं है। पीड़ित परिवार ने उच्चाअधिकारियों से मुआवजे की मांग किया है। हल्का लेखपाल को सूचना दे दिया गया है। देखना दिलचस्प होगा कि पीड़ित किसान को कब तक न्याय एवं मुआवजा मिलता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |