इजरायल और हमास के बीच सीजफायर पर मंडराया खतरा तो एक्टिव हुआ अमेरिका
October 21, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर गाजा में इजरायल और हमास के बीच सीजफायर हुआ है। सीजफायर होने के बाद भी गाजा में गोलीबारी और हमले हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान गई है। हाल ही में इजरायली सैनिकों को निशाना बनाया गाया था जिसके बाद इजरायल ने गाजा में मानवीय सहायता पर रोक लगा दी थी। हालांकि, बाद में इजरायल की ओर से कहा गया कि गाजा तक मानवीय सहायता की पहुंच जारी रहेगी।
गाजा में जिस तरह के हालात बन रहे हैं उससे साफ है कि इजरायल और हमास के बीच सीजफायर का अंत कभी भी हो सकता है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी सुरक्षा प्रमुखों के चर्चा की है और सेना को किसी भी युद्ध विराम उल्लंघन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश है। सीजफायर को लेकर बन रही स्थिति के बीच अब अमेरिका भी एक्टिव नजर आ रहा है।
अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर गाजा में हुए युद्ध विराम समझौते को बचाने के इरादे से इजरायल पहुंचे है। युद्ध विराम समझौते पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि हमास की ओर से 2 इजरायली सैनिकों की हत्या के बाद तेल अवीव ने गाजा में सहायता की आवाजाही रोकने की धमकी दी है। अमेरिकी दूतावास ने बताया है कि दोनों दूत तेल अवीव पहुंच गए हैं और हालात पर चर्चा होगी।
हालांकि, बाद में इजरायल ने गाजा में युद्ध विराम फिर से बहाल करते हुए कहा है कि सहायता सामग्री फिर से पहुंचाई जाएगी। इस बीच यह साफ नहीं हो पाया है कि सहायता पहुंचाने का कार्य शुरू हुआ है या नहीं। इजरायल और हमास के बीच 2 साल से जारी युद्ध को समाप्त करने में अमेरिका की बड़ी भूमिका है। लेकिन, इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हमास ‘काफी उग्र’ हो गया है और ‘वो गोलीबारी कर रहे हैं।
