Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

मिर्जापुर: बेचुबीर मेले को सम्पन्न कराने के लिए एसडीएम ने अधिकारियों संग किया बैठक ! बेचूबीर का तीन दिवसीय मेला 31 अक्टूबर से


अहरौरा/मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बरही गांव में 31 अक्टूबर से लगने वाले बेचूवीर के तीन दिवसीय ऐतिहासिक मेले को सम्पन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी चुनार ने बेचूबीर धाम पर अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला की तैयारियों की रणनीति बनाई और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में बेचूबीर मेला व्यवस्थापक रोशनलाल यादव ने बताया की बेचूबीर का ऐतिहासिक मेला 31 अक्टूबर शुक्रवार से शुरू होगा और मेले का समापन 02 नवम्बर रविवर की भोर में चार बजे मनरी बजने के बाद होगा। रोशनलाल यादव ने बताया की इस बीच तीनों दिन बेचूबीर बाबा के पुजारी ब्रजभूषण यादव द्वारा प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

एसडीएम ने बताया की मन्दिर के चारों तरफ बैरेकेटिंग की जाएगी ताकि भीड़ का दबाव मंदिर पर न हो और दर्शनार्थियो की सुरक्षा बनी रहे। मेला में आवागमन प्रभावित न हो इसके लिए सात बैरियर सोनपुर घाटी, सोनपुर गेट,सरियामोड़ पर दो,दमही पहाड़ी पर सहित अन्य जगहों पर लगाया जायेगा। बेचूबीर बाबा के धाम से दो सौ मीटर दमही पहाड़ी पर बैरियर लगा कर सभी गाड़ियों को रोक दिया जाएगा और वही पहाड़ी पर पार्किंग की व्यवस्था होगी। मेले में सफाई,पेयजल,प्रकाश,चिकित्सा व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है। जरगो नदी में अधिक पानी होने से पूरा मेला स्नान के लिए प्रभावित हुआ है,जिसके लिए भक्सी नदी,बरही नदी,कुंडीलवा घाट पर नहाने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी। पथरहिया घाट पर पानी अधिक गहरा होने से इस घाट पर नहाने से सख्त मना किया गया है। दमही पहाड़ी पर लाइट की सुविधा जिलापंचायत द्वारा किया जाएगा।

एसडीएम ने बिजली विभाग को मेला क्षेत्र के ट्रांसफार्मर और तार ठिक करने का निर्देश दिया। स्वास्थ विभाग के द्वारा एक कैंप लगाया जाएगा और एंबुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराया जाएगा।अस्थाई शौचालय एक चुनार,एक अहरौरा और दो मिर्जापुर नगर पालिका से मंगाया जाएगा।उपजिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया की सारी सुविधाएं जमीनी स्तर पर दर्शनार्थियों को उपलब्ध किया जायेगा अगर कोई विभाग लापरवाही करेगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।बैठक में प्रभारी निरीक्षक सदानंद सिंह,जंगल महाल के ग्राम प्रधान बीएन यादव,श्यामबाबू सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |