बाराबंकीः पुश्तैनी दीवार को लेकर खूनी संघर्ष, 15 लोग घायल 4 साल की बच्ची भी शामिल
October 05, 2025
सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी। पारिवारिक भूमि विवाद रविवार को खलसापुर गांव में हिंसक रूप ले बैठा। बदोसराय कोतवाली क्षेत्र में हुई इस घटना में लाठी-डंडों से हुए संघर्ष में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएँ, पुरुष और बच्चे शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार, सुबह अखिलेश सोनी अपने घर की पुश्तैनी दीवार तोड़ रहे थे। पड़ोसी परिवार ने इसका विरोध किया। बात बढ़ी तो दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। संघर्ष में एक युवक के पैर में फ्रैक्चर हो गया, जबकि कई अन्य लोगों को सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायलों में 4 साल की बच्ची काजल भी शामिल है।घायलों की पहचान सूरज (35), राजकुमार (50), संतोष (28), राजेश (44), गीता (50), दिव्यांशी (22), नेहा (32), अनूप (28), अखिलेश (35), रवि (18), गोलू, विमला, किरण, मंजू और काजल (4) के रूप में हुई है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर भेजा। बदोसराय कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी ने बताया कि उपचार के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
