कानपुर ब्लास्ट: अवैध पटाखों के धमाके के बाद अफवाहों की बाढ़, 100 क्विंटल से अधिक विस्फोटक जब्त
October 10, 2025
कानपुर के मेस्टन रोड स्थित मिश्री बाजार में बुधवार रात 7:30 बजे अवैध पटाखों के भंडार में हुए धमाके ने शहर में हड़कंप मचा दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर अफवाहों और भ्रामक खबरों का दौर शुरू हो गया, जिसके जरिए घटना के बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने घटना के बाद साफ शब्दों में स्पष्ट कर दिया था कि यह विस्फोट किसी आतंकी घटना या देशविरोधी गतिविधियों से जुड़ा नहीं है। ये धमाका अवैध पटाखों के बारूद के कारण हुआ, जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई।
इस मामले में कानपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 26 संदिग्धों को हिरासत में लिया और पटाखो के अवैध भंडारण पर देर रात से चल रहे सर्च ऑपरेशन में पुलिस के द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों से पहले दिन ही अबतक 100 क्विंटल से अधिक अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की। साथ ही चोरी की स्कूटी से बारूद की आपूर्ति करने वालों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनपर भी कार्यवाही की तैयारियां पूरी हो चुकी है ।
धमाके के बाद सोशल मीडिया पर कुछ असामाजिक तत्वों ने भ्रामक खबरें फैलाकर माहौल खराब करने की कोशिश की। कुछ ने सैनिकों की मौत की अफवाह उड़ाई, तो कुछ ने मस्जिद को क्षतिग्रस्त होने का दावा किया। एक फर्जी खबर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवकों की संलिप्तता का भी निराधार आरोप लगाया गया।
कानपुर पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए कहा, 'यह धमाका अवैध पटाखों के कारण हुआ और इसमें किसी सामाजिक या संगठनात्मक साजिश के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।' ऐसे में कानपुर पुलिस के द्वारा कुछ अफ़वाह फैलाने वाली पोस्टों के सोशल मीडिया हैंडल भी शेयर किए गए हैं।
