सोनभद्र। जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर जनकल्याण सेवा समिति एक अनोखे आयोजन की तैयारी कर रही है।
“नमो मैराथन” नाम से होने वाला यह कार्यक्रम सिर्फ खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विकास की उस दौड़ का प्रतीक है, जो कभी थकती नहीं, रुकती नहीं, बल्कि निरंतर आगे बढ़ती रहती है।
16 सितंबर की सुबह 8 बजे से होने वाले इस आयोजन में युवाओं का जोश और उत्साह देखने लायक होगा।जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित इस “नमो मैराथन” को लेकर तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।
संस्थान के सचिव डॉ. धर्मवीर तिवारी ने बताया कि यह आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को समर्पित है। कार्यक्रम का थीम है विकास का मैराथन, जो न थकेगा, न रुकेगा और निरंतर चलता रहेगा।
इस मैराथन में 18 से 25 वर्ष तक के बालक और बालिकाएँ हिस्सा लेंगे।
बालक वर्ग की दौड़ होटल अविनाश डीएवी के पास से शुरू होकर सर्किट हाउस तक जाएगी। वहीं बालिका वर्ग की दौड़ चुर्क बाज़ार से शुरू होकर पुराने बस स्टैंड होते हुए सर्किट हाउस तक पहुँचेगी। प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं।
पहले स्थान पर आने वाले को 21 हज़ार रुपये, दूसरे को 11 हज़ार और तीसरे स्थान पर आने वाले को 5100 रुपये दिए जाएंगे। इसके अलावा पुरुष और महिला वर्ग में प्रतिभाग करने वाले सभी धावकों को 1100 रुपये की सांत्वना राशि भी दी जाएगी। प्रत्येक प्रतिभागी को एक टी-शर्ट और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जाएगा।
सभी पुरस्कार वितरण का आयोजन सर्किट हाउस परिसर में किया जाएगा। जनकल्याण सेवा समिति का कहना है कि यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है। जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वस्थ भारत का सपना लेकर देशवासियों को लगातार प्रेरित कर रहे हैं, उसी कड़ी में युवाओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने की कोशिश समिति कर रही है। 16 सितंबर की सुबह 8 बजे से शुरू होने वाला यह कार्यक्रम जिले में युवाओं की फिटनेस और जोश का बड़ा संगम बनने जा रहा है।
