अमेठीः सराहनीय कार्य! चार नफर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार! एक पिकअप, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद
September 15, 2025
अमेठी। जनपद की थाना रामगंज पुलिस को एक बडी सफलता हांथ लगी है, पुलिस ने चार नफर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त गिरफ्तार का उनके पास से एक पिकअप, एक तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किष है। एएसपी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं एएसपी शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना रामगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुमताज उर्फ सूरज पुत्र सलीम उर्फ पप्पू उर्फ नसीब अहमद निवासी मकहा चैराहा थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । वही तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि वह व उसके साथी सेराज उर्फ बब्बू पुत्र मो0 शकील निवासी बहरौली थाना लम्भुआ जनपद सुलतानपुर, , मनीष उर्फ मिन्टू यादव उर्फ गणेश यादव पुत्र शिवलाल यादव निवासी कैथा टड़िया खुर्द थाना अलीनगर जनपद चंदौली, व आकाश चैधरी पुत्र पुनीत महतो निवासी ग्राम घसकोड़ी थाना बरकटा जिला हजारीबाग झारखण्ड की पिकअप गाड़ी से दो गोवंश लादकर प्रतापगढ़ की तरफ से थानाक्षेत्र रामगंज में कुछ जानवर जो डहिड़वा स्कूल के पीछे जंगल में बांध रखे थे,उन्हे लादने जा रहे थे परन्तु रास्ते में पुलिस चेकिंग देखकर हम लोगों ने पकड़े जाने के डर से चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया था पुलिस टीम के हट जाने से पिकअप को कुछ दूरी पर ले जाकर उसका डाला खोलकर उसमें लदे गोवंश को भगा दिया था व पिकअप को वहीं छोड़कर सभी लोग भाग गये थे । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर उसके 03 साथियों 01. आकाश चैधरी पुत्र पुनीत महतो निवासी ग्राम घसकोड़ी थाना बरकटा जनपद हजारीबाग झारखण्ड 02. विकास यादव पुत्र जितेन्द्र यादव निवासी ग्रम सरैया थाना दुर्गावती जनपद कैमूर बिहार 03. विनय यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी कैथी टड़ियावा थाना अलीनगर जनपद चंदौली को गिरफ्तार किया गया ।
