सोनभद्र। थाना पिपरी क्षेत्रान्तर्गत 6 वर्ष की बालिका की टॉफी देने के बहाने अपहरण करने की घटना के संबंध में मु0अ0सं0–175/2025 धारा 137(2) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी अमिक कुमार के नेतृत्व में थाना पिपरी पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि उक्त प्रकरण में वांछित अभियुक्त क्षेत्रान्तर्गत धौकी नाला की तरफ से आ रहा है। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त को रोकने की कोशिश की गयी तो अभियुक्त अपने आप को घिरता देख, पुलिस बल पर फायरिंग कर दी। पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें अभियुक्त के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त को घटनास्थल से के साथ पुलिस मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त चन्द्रेश कुमार बैठा पुत्र जगदीश बैठा निवासी सगमापुतुर थाना धुरकी जिला गढ़वा (झारखण्ड) को ईलाज हेतु सीएससी म्योरपुर लाया गया जहाँ वह ईलाजरत है। पुलिस अधीक्षक द्वारा अभियुक्त को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
!doctype>