बभनी/सोनभद्र। रायगढ़ छत्तीसगढ़ से सरिया लोडकर यूपी आ रहे ट्रक के खलासी की खड़ी ट्रक में उपर चढकर तिरपाल बांधते समय करेंट लगने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार रायगढ़ छत्तीसगढ़ से सरिया लोडकर ट्रक यूपी में आ रहा था।आसनडीह बार्डर पर जांच के दौरान कागजात में कुछ कमी थी। इसके डर से चालक पिपराखांड से ट्रक इकदीरी रोड पर ले गया। कुछ दूर जाने के बाद चालक सड़क के किनारे ट्रक खड़ी कर दिया।ट्रक खड़ी होने के बाद खलासी पवन कुमार 32 वर्ष निवासी मलनी बाजार जौनपुर ट्रक के उपर चढकर तिरपाल बांधने लगा। वहीं ट्रक के उपर से 11 केवी की लाइन गुजरी थी।खलासी द्वारा तिरपाल बांधते समय लाइन का ध्यान नही दिया और उसे करेंट लग गई।वह ट्रक के नीचे सिर के तरफ गिरा और उसकी मौत हो गई। घटना घटित होते ही आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस व पीआरबी को दी। सूचना मिलते ही पीआरबी और पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई।शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवा दिया गया।अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि लाइन मेन कृष्णा के द्वारा बताया गया कि इकदीरी में घटना हुई है। इसके बाद से लाइन बंद कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल ने बताया कि सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भिजवाया जा रहा है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
