लखनऊ: बंद मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवर चोरी, करतूत सीसी कैमरे में कैद
September 04, 2025
आलमबाग। आशियाना क्षेत्र के शारदा नगर योजना रजनी खंड में चोरों ने बुधवार देर रात्रि एक बंद मकान का ताला तोड़ घर में घुस लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए चोरी की करतूत सीसी कैमरे में कैद हो गई। पड़ोसी की सूचना पर वापस लौटे पीड़ित ने कंट्रोल नंबर पर पुलिस को सूचना दी,पुलिस जांच में जुटी है। आशियाना क्षेत्र के रजनी खंड 8ध्443 में रामसूरत शुक्ला अपने परिवार संग रहते है। पीड़ित के अनुसार बुधवार सुबह वह अपने परिवार संग अपने मूल आवास जनपद प्रतापगढ़ गए थे गुरुवार सुबह पड़ोसी ने घर का ताला टूटा होने की सूचना दी थी जिसपर वह परिवार संग वापस लौटे तो देखा कि मकान पर लगा ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा पड़ा था आलमारी से करीब 4 लाख कीमत कीमती जेवर जिसमें चार चेन,झुमकी कमरपेटी आदि जेवर चोरी हो गए । जिसकी जानकारी कंट्रोल नंबर पर पुलिस को दी गई, चोरों की करतूत घर के पास ही लगे सीसी कैमरे में कैद हुई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस फुटेज आधार पर चोरों की तलाश में जुटी है।