छिबरामऊ/कन्नौज। जुगल शीतला सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छिबरामऊ में शिक्षक दिवस का भव्य एवं ज्ञानवर्धक आयोजन उत्साह और श्रद्धा के वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक श्री हिमांशु सक्सेना और प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत मनमोहक गीत, नृत्य और नाट्य मंचन से हुई, जो शिक्षकों के सम्मान को समर्पित था। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने भारत के द्वितीय राष्ट्रपति और महान शिक्षक दार्शनिक सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन के जीवन तथा शिक्षा दर्शन पर विस्तृत जानकारी दी, जिसने सभी को गहराई से प्रभावित किया।विद्यालय के संस्थापक इंजीनियर स्व. सुप्रभाष चन्द्र जी सक्सेना के व्यक्तित्व एवं उनकी सादगीपूर्ण जीवन शैली पर आधारित प्रस्तुति ने उपस्थित सभी को शिक्षा के प्रति उनकी दूरदर्शिता और समर्पण की याद दिलाई। इसके साथ ही विद्यालय के पूर्व शिक्षाविद डॉ. आत्मा राम शर्मा जी की निष्ठा और उनके प्रेरणादायी जीवन पर केन्द्रित प्रस्तुति ने गुरु-शिष्य परंपरा की गरिमा को और ऊँचा किया।समारोह का एक रोचक पहलू शिक्षकों के लिए आयोजित शिक्षा से संबंधित खेल रहे, जिनमें शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यार्थियों के साथ आनंद साझा किया। इस अवसर पर प्रबंधक श्री हिमांशु सक्सेना ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र की धरोहर होते हैं और उनका सम्मान समाज का नैतिक कर्तव्य है। प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को सदैव अपने गुरुजनों का आदर करने तथा शिक्षा को जीवन का आधार मानने का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए वोट ऑफ थैंक्स प्रस्तुत किया। और कार्यक्रम के संचालन को एक निश्चित समय में प्रारम्भ कर पूर्ण करने का प्रयोगात्मक तरीके समय प्रबंधन का पाठ पढ़ाया।