इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में की बंपर बढ़ोतरी
September 01, 2025
महिला क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ावा देने और उन्हें पुरुष क्रिकेटरों के बराबर सम्मान दिलाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी बढ़ा दी है. आईसीसी ने महिला वनडे वर्ल्ड कप की प्राइज मनी में बंपर इज़ाफा किया है. अब चैंपियन टीम को लगभग 40 करोड़ रुपये दिए जाएंगे.
बता दें कि 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप 30 सितंबर से खेला जाएगा. इस बार इस वैश्विक टूर्नामेंट की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं. 2025 महिला वनडे विश्व कप में विजेता टीम को 44.80 लाख डॉलर (लगभग 39.55 करोड़ रुपये) की पुरस्कार राशि मिलेगी, जो कि इस टूर्नामेंट में अभी तक की सबसे बड़ी इनामी राशि होगी.
महिला वनडे विश्व कप में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी. आईसीसी ने इस टूर्नामेंट के लिए कुल पुरस्कार राशि 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग 122.5 करोड़ रुपये) घोषित की है. आईसीसी ने एक बयान में कहा, "आईसीसी ने महिला क्रिकेट के लिए एक नया मानदंड स्थापित किया है, क्योंकि चैंपियन को रिकॉर्ड 44.8 लाख डॉलर की पुरस्कार राशि मिलेगी."
न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले महिला वनडे विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि लगभग 31 करोड़ रुपये ही थी और इस तरह से अब इस राशि में लगभग 297 प्रतिशत की वृद्धि (बढ़ोतरी) की गई है. महिला वनडे विश्व कप की कुल पुरस्कार राशि आईसीसी पुरुष वनडे विश्व कप 2023 की पुरस्कार राशि से अधिक है, जिसकी कुल पुरस्कार राशि 10 मिलियन डॉलर (लगभग 88.26 करोड़ रुपये) थी.
महिला वनडे विश्व कप की उपविजेता टीम को अब 2.24 मिलियन डॉलर (लगभग 19.77 करोड़ रुपये) जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली टीमों को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.89 करोड़ रुपये) मिलेंगे. ग्रुप चरण (लीग स्टेज) में जीत दर्ज करने पर टीमों को 34,314 डॉलर (लगभग 30.29 लाख रुपये) मिलेंगे. पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 700,000 डॉलर (लगभग 62 लाख रुपये) और सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 280,000 डॉलर (लगभग 24.71 लाख रुपये) मिलेंगे. प्रत्येक प्रतिभागी टीम को 250,000 डॉलर (लगभग 22 लाख रुपये) मिलेंगे.
आईसीसी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य दुनिया भर में महिला क्रिकेट की लोकप्रियता बढ़ाना और उसे पुरुष क्रिकेट के बराबर लाना है. आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा कि यह महिला क्रिकेट को प्राथमिकता देने की दिशा में उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा, यह घोषणा महिला क्रिकेट के सफ़र में एक मील का पत्थर साबित होगी. पुरस्कार राशि में यह चार गुना वृद्धि महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है और इसके दीर्घकालिक विकास के लिए हमारी स्पष्ट प्रतिबद्धता को दर्शाती है. हमारा संदेश सरल है, महिला क्रिकेटरों को यह पता होना चाहिए कि अगर वे इस खेल को पेशेवर रूप से चुनेंगी तो उनके साथ पुरुषों के समान व्यवहार किया जाएगा.