Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

शाहबाद: ग्रामीण क्षेत्रों के कच्चे मकान नहीं सह पाए तेज बारिश! तहसीलदार ने पहुंचकर की जांच


शाहबाद।ग्राम भजनपुर, कूप, मोलिया, अन्वा सहित अन्य  ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों के कच्चे मकान पूरे दिन हुई बारिश की मार नहीं झेल पाए और धराशाई हो गए। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार अमित कुमार ने गिरे हुए मकान का निरीक्षण किया और ग्रामीणों को दिए जाने वाले मुआवजे की रिपोर्ट तैयार की। ग्राम मोलिया में राम अवतार पुत्र नेतराम के आवासीय मकान की दीवार ढह गई। इसी गली में नहा रहे 9 वर्षीय बालक विमल पुत्र वीरेंद्र के पैर में चोट आई जिसे एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद ले जाकर प्राथमिक उपचार दिला दिया गया। यहां किसी भी प्रकार की जन हानि या पशु हानि नहीं हुई। ग्राम कूप में तहसीलदार अमित कुमार को निरीक्षण के दौरान छह मकान नदी की धारा के नजदीक दिखे इनमें से दो मकान राजेश कुमार और श्यामवीर के मकानों में 15 - 20 वर्ष पूर्व भी काटन भी हुआ था। इस समय जलस्तर विगत दिनों के जलस्तर से काफी नीचे है फिर भी ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। साथ ही एक्सईएन सिंचाई विभाग से वार्ता कर कटान को रोके जाने के उपाय करने को भी कहा गया है। ग्राम अनवा में शिवानी देवी पत्नी कुलदीप सिंह का कच्चा मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ। वहीं ग्राम भजनपुर में परवीन पत्नी जलीस अहमद का कच्चा मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। तहसीलदार अमित कुमार के अनुसार सभी की रिपोर्ट तैयार कर उन्हें आर्थिक सहायता दिलाने की कार्रवाई चल रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |