लखनऊः नो हेलमेट-नो पेट्रोल अभियान पहले दिन ही ढीला, कई पंपों पर बगैर हेलमेट मिल रहा पेट्रोल
September 01, 2025
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में 1 सितंबर से शुरू हुए ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ अभियान की जमीनी हकीकत फिलहाल कमजोर नजर आ रही है।पेट्रोल पंप संचालकों ने सड़क हादसों में कमी लाने और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से यह नियम लागू करने की घोषणा की थी। तय किया गया था,कि बिना हेलमेट के आने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। वहीं पेट्रोल पंपों पर यह नियम कड़ाई से लागू होता नहीं दिखा। संवाददाता ने ग्राउंड पर जाकर रियलिटी चेक किया है।वहीं कुछ युवकों ने इस नियम पर आपत्ति भी जताई। एक युवक का कहना था, कि शहर में बहुत भीड़ है।हेलमेट पहनने से टकराने का खतरा बढ़ जाता है। हाइवे पर हेलमेट जरूरी है लेकिन शहर के भीतर इसकी जरूरत नहीं है.आयुष नामक युवक ने कहा कि वह पास ही अपार्टमेंट में रहता है और केवल पेट्रोल भराने आया था।बाहर जाने पर वह हेलमेट जरूर लगाएगा।वहीं ललित साहू ने इस नियम का समर्थन करते हुए कहा कि यह हमारी सुरक्षा के लिए ही है।उन्होंने माना कि आज उनके पास हेलमेट नहीं था,लेकिन कल से नियम का पालन करेंगे। वहीं आने वाले दिनों में दिखेगा असर पहले दिन से ही साफ हो गया कि इस अभियान को लागू करना इतना आसान नहीं है।जहां कुछ पंप सख्ती से पालन कर रहे हैं,वहीं कई जगह ढिलाई बरती जा रही है।हालांकि पंप संचालक और कर्मचारी मानते हैं,कि धीरे-धीरे लोग जागरूक होंगे और आने वाले दिनों में नियम का असर दिखने लगेगा। सड़क सुरक्षा के लिहाज से यह कदम सकारात्मक है।लेकिन यह तभी कारगर होगा, जब सभी पंप एक समान कड़ाई बरतें और लोगों को जागरूक करने के लिए समय-समय पर समझाइश दें। वरना यह नियम भी केवल कागजों तक सीमित रह जाएगा।