लखनऊः महिला ने युवक पर पार्लर बिक्री के नाम पर लाखों रूपये हडप धमकी देने का लगाया आरोप
September 14, 2025
आलमबाग। आशियाना थाने में एक महिला ने युवक पर पार्लर बिक्री के नाम पर लाखों रूपये हडप धमकी देने का आरोप लगा नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि मूल रूप से ग्राम व पोस्ट गाँई थाना मरदा जिला गाजीपुर निवासिनी तारा देवी पत्नी त्रिभुवन के अनुसार बीते वर्ष 13 नवम्बर वर्ष 24 को उसने अंचल श्रीवास्तव पुत्र हरिशचंद्र श्रीवास्तव ग्राम व पोस्ट उतरावा थाना निगोहा लखनऊ निवासी के साथ आशियाना थाना इलाके स्थित बंगला बाजार में वकील चैहान पुत्र निरहू चैहान ग्राम सराय गणेश थाना घोसी जनपद मऊ निवासी से 4,02 लाख रुपये में एक ब्यूटी पार्लर खरीदा था। लेकिन वकील चैहान ने चोरी-छुपे पार्लर का सारा सामान उठा लिया और पैसे वापस करने का वादा किया, लेकिन पैसे वापस नहीं किए और जान से मारने की धमकी दे रहे है। जिसके चलते उसने स्थानीय आशियाना थाने में आरोपित वकील चैहान के खिलाफ नामजद शिकायत की है। पुलिस के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर शनिवार को धोखाधड़ी गाली-गलौज धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
.jpg)