Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लखनऊ: हत्या करने जा रहे सुपारी किलर को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया गया


लखनऊ । बहराइच के विजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के लिए उसके भाई के दामाद आलोक कुमार सिंह के द्वारा तीन कूरूर भाड़े के हत्यारों को हत्या की सुपारी दी गई थी. जो हत्या करने जा रहे थे उसमें तीन सुपारी सहित हत्या कराने वाले आलोक कुमार सिंह को एसटीएफ की सजग  टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ में थाना क्षेत्र  कैसरगंज जनपद बहराइच से दिनांक 30.8.2025 समय 20.30 गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता पाई।

पुरस्कार घोषित अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार सूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी. अभिसूचना संकलन के इसी क्रम में जेल में छूटे कई दूरदांत  अपराधियों की निगरानी एवं मुख्बिर की सूचना व एसटीएफ की विशेषताओं के कारण सुपारी देकर हत्या कराने जैसी सनसनी खेज घटना होने के पूर्वी ज्ञात हो गया कि दिनांक 30.8.2025 को जनपद बहराइच के विजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या होने वाली है,

जिस हेतु श्री धर्मेश कुमार साही पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ को तत्काल सूचना संकलन  कर भाड़े के हतयारों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिया गया, जिससे होने वाली हत्या जैसी जघन्य  घटना को समय रहते रोका जा सके.

उक्त निर्देशों के क्रम में धर्मेश कुमार शाही पुलिस उपाधिक्षक, एसटीएफ, लखनऊ के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक अतुल चतुर्वेदी, उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह,उप निरीक्षक अरशद खान,मुख्य आरक्षी नीरज पांडे, मुख्य आरक्षी सुशील सिंह, मुख्य आर्क्षी राजीव कुमार, आरक्षी ब्रजेश बहादुर सिंह, आरक्षी अमित त्रिपाठी, आरक्षी अमर श्रीवास्तव, की एक टीम गठित कर तत्काल  प्रतिक्रिया करते हुए अभी सूचना संकलन की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई।

अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ की विजय सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य की हत्या के लिए उसके भाई के दामाद आलोक कुमार सिंह ने 03 भाड़े के हत्यारो को हत्या की सुपारी दी है.।

 जिससे हत्या के लिए जा रहे तीनों शूटर एवं हत्या कराने वाले आलोक सिंह कडशर भिटोरा मोड,थाना क्षेत्र कैसरगंज जनपद बहराइच के पास है.।

इस सूचना पर उक्त टीम जो जनपद बहराइच पर अभी सूचना संकलन हेतु भ्रमणशील थी द्वारा तत्काल प्रतिक्रिया करते हुए मुखबिर की बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी की तभी कुछ दूर पर खड़े चार लोग दिखाई दिए , इसमें एसटीएफ की टीम जैसे पहचानने वह पूछ ताक्ष के लिये आगे बड़ी वैसे ही वहां खड़े संदिग्ध लोगों ने फायर कर दिया.  एसटीएफ  की टीम अभियुक्तों की गोली से बाल बाल बची जवानों की रक्षा एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु की शिखाये गए तरीकों से सयमिति फायर करते हुए सभी संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसमें से एक अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया जिसे इलाज है जिसे इलाज हेतु तत्काल नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैसरगंज भेजा गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अन्य अभियुक्त प्रदीप यादव ने बताया कि कुछ दिन ही पूर्व में  मेरी व परशुराम मौर्य की मुलाकात आलोक सिंह से हुई थी, जिसमें आलोक सिंह ने बताया कि विजय सिंह मेरे ससुर का भाई है जिससे मेरा जमीनी विवाद चल रहे हैं उसने मुझे परेशान कर रखा है, उसकी हत्या बहुत जरूरी है पैसा जो लगेगा मैं दूंगा बात फायदे की लगी, मैं और परशुराम लगभग 18 18 वर्ष आजीवन कारावाश  की सजा काटकर जेल से छूटे थे, मेरे साथ में भी जेल में आजीवन कारावास की सजा काटकर लगभग 12 वर्षों तक के बाद साकेत रावत भी जेल से छूटा था, पैसों की जरूरत व लालच में आकर मैं प्रदीप यादव, परशुराम और साकेत रावत ने  विजय सिंह की हत्या की सुपारी 10 लाख रुपए में ले ली, हत्या में आने वाले खर्च के लिए कुछ पैसे आलोक सिंह ने एडवांस भी दे दिए थे.।

आज हम लोग विजय सिंह  की हत्या करने जा रहे थे हम लोग आलोक से उसके बारे में कुछ जानकारी ले रहे थे तभी आप लोग आ गए गिरफ्तारी से बचने के लिए हम लोगों ने आप लोगों पर फायर कर दिया, गिरफ्तार अभियूकत  के विरुद्ध थाना कैसरगंज, जनपद बहराइच में मुकदमा अपराध संख्या 273 ध्2025 धारा 3(5),109,61 (2) बी.एन.एस. व 3 ध्25ध्27 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है. अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है.।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Design by - Blogger Templates |