अमेठीः शिवरतनगंज पुलिस की बडी कार्यवाही! पांच अन्तर्जनपदीय डकैत गिरफ्तार
September 08, 2025
अमेठी। जनपद के थाना शिवरतनगंज पुलिस ने बडी कार्यवाही की है, पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे पांच अन्तर्जनपदीय चोरो को गिरफ्तार का जेल भेज दिष है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में थाना शिवरतनगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम उसरहा से अहोरवा भवानी जाने वाले मार्ग पर चोरी/डकैती की योजना बना तीन अभियुक्तों इमरान पुत्र मो0 इबरार निवासी खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली उम्र 22 वर्ष बताया, मो0 अरबाज पुत्र बादशाहखान’ निवासी दिलावलगढ़ मजरे आजादपुर थाना इन्हौना जनपद अमेठी उम्र 23 वर्ष, व सलमान पुत्र अकबर अली निवासी खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली उम्र 22 वर्ष बताया को गिरफ्तार किया गया वही दो व्यक्ति सद्दाम पुत्र कल्लू निवासी खैराना थाना महाराजगंज जनपद रायबरेली व मंगा पासी निवासी सांगीपुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये । थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने बताया कि तलाशी मे अभियुक्तों के कब्जे से 01 बांका, 01 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर, 01 हथौड़ी, 01 पेचकस, 01 प्लास तथा चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई । उन्होने बताया कि तीनों अभियुक्तों ने बताया कि वह पांचो लोग मिलकर रेकी करके गैंग बनाकर चोरी/डकैती का कार्य करते हैं । वही अभियुक्तों ने बताया कि उसके दोनों साथी मेहताब एवं मुन्ना (चिकवा) को मठ नहर पुलिया पर रुकने के लिये बताया गया है । मठ नहर पुलिया पर पहुंचकर वहां मौजूद मेहताब एवं मुन्ना उपरोक्त को पुलिस हिरासत में लिया गया । तलाशी से मेहताब के कब्जे से 2,000- रुपये नकद व मुन्ना (चिकवा) के कब्जे से 3,000- रुपये नकद बरामद हुआ । बरामद रुपये के संबंध में दोनों ने बताया कि यह रुपये चोरी की बकरी बिक्री से प्राप्त रुपये में शेष बचे रुपये हैं ।