शाहबाद: तेज बारिश ने जीवन को बनाया अस्त व्यस्त! कहीं ढहे मकान तो सड़के हुईं जलमग्न
September 02, 2025
शाहबाद। रविवार की रात से शुरू हुई बरसात सोमवार को पूरे दिन होती रही वहीं मंगलवार के दिन भी रुक-रुक कर बरसात हुई जिससे पूरे दिन मौसम बादलों वाला रहा। मौसम विभाग द्वारा लगातार चार-पांच दिन तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, वहीं तेज बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के कच्चे मकान ढह गए तो कहीं-कहीं सड़कें जलमग्न रही। इतना ही नहीं बरसात के कारण कहीं-कहीं पेड़ों के गिरने की भी जानकारी मिली, धान व गन्ना किसान इस बारिश से कुछ दिखाई दिए तो वही तिल की खेती करने वाले किसान लगातार पढ़ रही बारिश के कारण चिंतित भी दिखाई दिए। नदी के आसपास के क्षेत्र में बसे गांव में प्रशासन ने ग्रामीणों से स्वयं व अपने बच्चों को नदी तालाबों से दूर रखकर सचेत रहने और किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना देने की बात बताते हुए खतरों से बचने की बात भी समझाई । बरसात के कारण सभी प्रकार के व्यापार पर भी काफी असर पड़ा है। व्यापारी ग्राहकों का इंतजार करते रहे और ग्राहक मौसम खुलने का इंतजार देखते रहे जिससे सड़के सुनसान दिखाई दीं।