लखनऊः इटौंजा महोना अमानीगंज में मनाया गया बारावफात, पुलिस की चाकचैबंद व्यवस्था
September 05, 2025
लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के बीकेटी इटौंजा महोना अमानीगंज माल मलिहाबाद क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ ईद-ए-मिलाद-उन-नबी पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। यह रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। वहीं बीकेटी इटौंजा महोना अमानीगंज माल मलिहाबाद ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का पर्व बड़े ही उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह जुलूस निकाले जा रहे थे और मस्जिदों में विशेष प्रार्थनाएं की जा रही थी। लोग पैगंबर मुहम्मद के जीवन और शिक्षाओं को याद करते दिखाई दिए, खुशियों के साथ मनाया गया। महोना नगर पंचायत अध्यक्ष जिया उर रहमान ने बताया कि इस दिन को लोग खुशियों के साथ मनाते हैं और पैगंबर मुहम्मद के जीवन और शिक्षाओं को याद करते हैं और बड़े ही उत्साह के साथ जगह-जगह जुलूस निकाला जाता है और मस्जिदों में विशेष प्रार्थनाएं भी किया गया हैं। वही इटौंजा थाना प्रभारी निरीक्षक मार्कंडेय यादव के नेतृत्व में पुलिस सड़क पर उतरकर सुरक्षा की चाक चैबंद व्यवस्था दिखाई दी और पुलिस के दरोगा सिपाही की कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस संपन्न हुआ।