रूद्रपुर। किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज किच्छा स्थित पुरानी गल्ला मंडी तथा बंगाली कालोनी स्थित पुल पर पहुचकर अधिक बरसात के कारण किच्छा गोला नदी में बड़े हुए जलस्तर का जायजा लिया तथा आस-पास के स्थानीय लोगों से मुलाकात की द्य इस दौरान पुरानी गल्ला मंडी रपटा पुल पर बच्चो की अधिक मौजूदगी पाए जाने पर बच्चों को वहां से हटवाया गया तथा उपजिलाधिकारी को फोन वार्ता द्वारा दो पुलिस कांस्टेबल नदी के किनारे खड़े किये जाने के निर्देश दिए ताकि बच्चे नदी में लकड़ी निकालने के लिए ना जा सके और कोई अनहोनी घटना न घटित हो ।
बेहड़ ने कहा की वर्तमान में तो गोला नदी की स्थिति सामान्य है किन्तु आने वाले समय में अधिक वर्षा होने पर या पहाडो से अधिक पानी छोड़े जाने पर नदी का जलस्तर और अधिक बदने पर स्थिति चिंताजनक हो सकती है ऐसी स्थिति से निपटने के लिये सभी अधिकारी व प्रशासन सतर्क रहे साथ ही उन्होंहे स्थानीय निवासियों को भी नदियों से दूरी बनाये रखने की अपील की है।
बेहड़ ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी के एक सप्ताह से शहर में उपस्थित न रहने को लेकर अपनी नाराजगी जताई और उपजिलाधिकारी से अपील की की ऐसी स्थिति में जब बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो रहे हो तब बार-बार बेफिक्र होकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी अनुपस्थित रह रहे है उन्हें शहर की कोई चिंता नहीं है,ऐसे लापरवाह अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की जाए क्या कारण है की इतने लम्बे-लम्बे समय तक अधिकारी अनुपथित रह रहे है।
विधायक बेहड़ ने सभी अधिकारियों को ग्राम धौराडाम,सतुईया,चाचर,कोटखर्रा, नोंग्वा,आजाद नगर,पंतनगर में संजय कालोनी,मस्जिद कलौनी,हल्दी, तथा और भी विधानसभा के स्थान जहा-जहाँ पर जलभराव होता है इन क्षेत्रों पर अधिकारी निगरानी बनाये रखे तथा वे स्वंय भी लगतार नजर बनाये हुए है।
बेहड़ ने भरोसा दिलाया की वे स्वंय व उनकी पूरी पार्टी क्षेत्रवासियों के हर सुख दुःख में उनके साथ खड़े है।
इस दौरान उनके साथ कांग्रस नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र चैधरी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली,राजेश प्रताप सिंह,ओम प्रकाश दुआ,संतोष रघुवंशी,गुरप्रीत सिंह पोल्ला,दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।